Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा दोहरा शतक, भारतीय टेस्ट टीम के लिए फिर पेश की दावेदारी
Ajinkya Rahane: भारत के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया. इस पारी के साथ उन्होंने सलेक्शन के लिए दरवाजे खटखटाएं हैं.
Ajinkya Rahane Double Century: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और अपनी खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे फिर से अपने पुराने लय में लौट गए हैं. रणजी ट्रॉफी में हैदराबद के खिलाफ रहाणे ने 261 गेंदों पर 204 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस पारी में रहाणे ने 26 चौके और 3 छक्का लगाया. रहाणे ने अपने इस डबल सेंचुरी से टीम इंडिया की टेस्ट टीम के लिए एक बार फिर से अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
क्या फिर रहाणे की होगी वापसी
खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया के टेस्ट टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने एक बार फिर अपने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ 204 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. अपने इस दोहरे शतक के बदौलत उन्होंने एक बार फिर बोर्ड के दरवाजो को अपने सलेक्शन के लिए खटखटाया है. रहाणे ने अपनी इस पारी में 26 चौके और 3 छक्के जड़े.
आपको बता दें रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उनके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 162 रन और सरफराज खान ने 126 रनों की शतकीय पारी खेली. इन तीन शतक के मदद से मुंबई ने पहली पारी 651 रनों पर घोषित की है.
सूर्या ने भी खेली शानदार पारी
हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में कमबैक करने वाले सूर्यकुमार यादव ने शानदार वापसी की. उन्होंने इस मुकाबले में 80 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया. सूर्यकुमार यादव भी टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाना चाहते हैं. आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव मौजूदा वक्त में दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज हैं. वह साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 1164 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव, रमीज राजा पर गिरी गाज, नजम सेठी बने नए चेयरमैन