एक्सप्लोरर

रणजी ट्रॉफी: रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रर्दशन से सौराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर को दी 212 रनो से मात

मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा के ऑलराउंडर प्रर्दशन के दमपर रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन सौराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर को पारी और 212 रन से हरा दिया. इस सत्र में सौराष्ट्र लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज कर बोनस सहित सात अंक हासिल किए.

राजकोट: मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रर्दशन के दमपर रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन सौराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर को पारी और 212 रन से हरा दिया. इस सत्र में सौराष्ट्र लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज कर बोनस सहित सात अंक हासिल किए.

सौराष्ट्र ने रविंद्र जडेजा के 201 रन की मदद से अपनी पहली पारी सात विकेट पर 624 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. इसके बाद उसने जम्मू कश्मीर को सुबह पहली पारी में 156 रन पर ढेर कर दिया. रविंद्र जडेजा ने 40 रन देकर चार और धर्मेंद्रसिह जडेजा ने 68 रन देकर छह विकेट लिये.

सौराष्ट्र के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने जम्मू कश्मीर को फॉलोआन के लिये आमंत्रित किया. जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं चल पाये और उसकी टीम 256 रन पर आउट हो गयी. रविंद्र जडेजा ने 69 रन देकर तीन और जिवराजानी ने 79 रन देकर छह विकेट लिये. जम्मू कश्मीर की तरफ से पुनीत बिष्ट (55) और रामदयाल (56) ने अर्धशतक जमाये.

सौराष्ट्र ने अपने पहले मैच में भी हरियाणा को पारी के अंतर से हराया था और अब उसके दो मैचों में 14 अंक हो गये हैं.

विदर्भ ने पंजाब को पारी और 117 रन से हराया

अक्षय कर्णीवार और अक्षय वाखरे की स्पिन जोड़ी की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी क्रिकेट मैच में पंजाब को तीसरे दिन ही पारी और 117 रन से हराकर बोनस सहित सात अंक हासिल किए.

पंजाब की पहली पारी के 161 रन के जवाब में विदर्भ ने संजय रामास्वामी (161) और गणेश सतीश (164) के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 505 रन बनाकर 334 रन की बड़ी बढ़त हासिल की.

पंजाब की टीम दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी और 226 रन पर आउट हो गयी. उसकी तरफ से मनन शर्मा ने 51, कप्तान युवराज सिंह ने 42 और अभिषेक शर्मा ने 49 रन बनाए. विदर्भ की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर कर्णीवार ने 47 रन देकर छह और आफ स्पिनर वाखरे ने 82 रन देकर चार विकेट लिये.

हिमाचल को विशाल बढ़त, गोवा की भी अच्छी शुरुआत

हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 370 रन से पिछड़ने के बाद गोवा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 131 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की.

इससे पहले हिमाचल ने आज चार विकेट पर 356 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में सात विकेट पर 625 रन बनाकर घोषित की. कल के नाबाद बल्लेबाज निखिल गंगटा और अमित कुमार ने 32 और नौ रन से आगे खेलते हुए क्रमश: नाबाद 127 और 97 रन की पारी खेली.

गंगटा ने अमित के साथ पांचवें विकेट के लिए 178 और पंकज जायसवाल (नाबाद 63) के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की अटूट साझेदारी की. गंगटा ने 193 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके मारे. जायसवाल ने 20 गेंद की अपनी तूफानी पारी के दौरान सात छक्के और चार चौके जड़े.

गोवा की ओर से सौरभ बांदेकर, फेलिक्स अलेमाओ और शादाब जकाती ने दो-दो विकेट चटकाए.

पहली पारी में 255 रन बनाने वाले गोवा ने इसके बाद दूसरी पारी में सुमिरन अमोनकर (नाबाद 67) और स्वप्निल असनोदकर (नाबाद 51) की पारियों की बदौलत बिना विकेट खोए 131 रन बनाए. गोवा की टीम अब भी 239 रन से पिछड़ रही है.

डिंडा की उम्दा गेंदबाजी से बंगाल पारी से जीत की दहलीज पर

तेज गेंदबाज अशोक डिंडा के सात विकेट की मदद से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में छत्तीसगढ को पहली पारी में 110 रन पर आउट करके फॉलोआन पर मजबूर कर दिया और दूसरी पारी में भी मेजबान टीम कोई कमाल नहीं कर सकी.

बंगाल ने पहली पारी सात विकेट पर 529 रन के स्कोर पर घोषित की. जवाब में अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 80 रन से आगे खेलते हुए छत्तीसगढ की पूरी टीम 110 रन पर आउट हो गई. आशुतोष सिंह अपने कल के स्कोर में सिर्फ दो रन जोड़कर 53 के स्कोर पर आउट हो गए. डिंडा ने 10.5 ओवर में 21 रन देकर सात विकेट लिए. मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले.

दूसरी पारी में छत्तीसगढ ने पांच विकेट 229 रन पर गंवा दिये. अभी भी पारी की हार को टालने के लिये उसे 190 रन बनाने हैं और उसके बस पांच विकेट बाकी हैं.

झारखंड की फालोआन के बाद सधी शुरूआत

झारखंड ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में फॉलोआन करने के बाद दूसरी पारी में सधी शुरूआत करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 102 रन बनाये.

राजस्थान के 423 रन के जवाब में झारखंड की टीम पहली पारी में कप्तान सौरभ तिवारी (83) और इशान किशन (50) के अर्धशतकों के बावजूद 265 रन पर आउट हो गयी और उसे फॉलोआन करना पड़ा. राजस्थान के लिये पंकज सिंह ने 48 देकर चार जबकि अनिकेत चौधरी, महिपाल लोमरर और तारजिंदर सिंह ने दो . दो विकेट लिये.

नजीम सिद्दीकी (नाबाद 71) और बाबुल कुमार (25) ने पहले विकेट के लिये 82 रन जोड़कर झारखंड को दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत दिलायी. स्टंप उखड़ने के समय सिद्दीकी के साथ विराट सिंह तीन रन पर खेल रहे थे.

विहारी और भुई के शतकों से आंध्र को बड़ी बढ़त

कप्तान हनुमा विहारी और रिकी भुई के शतकों और इन दोनों के बीच 308 रन की बड़ी साझेदारी की मदद से आंध्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की.

विहारी ने 150 जबकि भुई ने 145 रन बनाये जिससे आंध्र ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 505 रन बनाये. इस तरह से आंध्र को 132 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है. बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 373 रन बनाये थे.

विहारी और भुई के अलावा आंध्र की तरफ से बी सुमनाथ (नाबाद 45) और कार्तिक रमन (41) ही कुछ योगदान दे पाये. बड़ौदा की तरफ से अतीत सेठ ने 77 रन देकर पांच विकेट लिए हैं.

गुजरात जीत से 83 रन दूर

गुजरात ने केरल के 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन एक विकेट पर 22 रन बनाए जिससे टीम जीत से 83 रन दूर है. गुजरात की टीम आज नौ विकेट पर 307 रन से आगे खेलने उतरी और उसने इसी स्कोर पर अपना अंतिम विकेट भी गंवा दिया. चिराग गांधी (91) को अक्षय चंद्रन ने पगबाधा किया.

केरल ने पहली पारी में 208 रन बनाए थे जिससे गुजरात को 99 रन की बढ़त हासिल की.

केरल की टीम इसके बाद दूसरी पारी में केबी अरूण कार्तिक (69) और कप्तान सचिन बेबी (59) के अर्धशतकों के बावजूद 203 रन ही बना सकी. दोनों ने इसके अलावा पांचवें विकेट के लिए 99 रन भी जोड़े. टीम ने अंतिम छह विकेट 45 रन जोड़कर गंवाए.

गुजरात की ओर से डेब्यू कर रहे बायें हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने 80 रन देकर छह जबकि लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 66 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

गुजरात ने 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक समित गोहेल का विकेट गंवाकर 22 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सीटी गाजा ने खाता नहीं खोला है.

कर्नाटक के खिलाफ असम पारी से हार की कगार पर

स्पिनर कृष्णप्पा गोथाम के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन असम को पारी से हार की कगार पर धकेल दिया.

कर्नाटक ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 427 रन से आगे खेलते हुए आज पहली पारी सात विकेट पर 467 रन पर घोषित की . गोथाम आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज थे जिन्होंने 170 गेंद की अपनी पारी में 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 149 रन बनाये . वह अरूप दास को रिटर्न कैच देकर लौटे. श्रेयस गोपाल 50 रन बनाकर खेल रहे थे.

असम की टीम पहली पारी में 145 रन पर आउट हो गई थी. दूसरी पारी में उसके छह विकेट 169 रन पर उखड़ गए थे. पहली पारी में चार विकेट लेने वाले गोथाम ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाये.

असम को पारी की हार से बचने के लिये अभी 155 रन और बनाने हैं . कप्तान गोकुल शर्मा 111 गेंद में छह चौकों की मदद से 62 और अबु नेचिम अहमद आठ रन बनाकर खेल रहे हैं

जय बिष्टा के शतक से मुंबई को पहली पारी में बढ़त

युवा ओपनर बल्लेबाज जय बिष्टा के शतक की मदद से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.

बिष्टा ने 135 रन बनाये जो उनके प्रथम श्रेणी करियर का सर्वोच्च स्कोर है. इस 21 साल के बल्लेबाज ने सिद्धेष लाड (82) के साथ दूसरे विकेट के लिये 172 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 91 रन की पारी खेली जिससे मुंबई ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 415 रन बनाकर छह रन की बढ़त हासिल कर ली.

मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 409 रन बनाये थे.

मुंबई ने सुबह एक विकेट पर 130 रन से आगे खेलना शुरू किया. इसके बाद बिष्टा और लाड ने अपनी भागीदारी अच्छी तरह से आगे बढ़ायी. अंकित शर्मा ने बिष्टा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. बिष्टा ने अपनी पारी में 140 गेंदें खेली तथा 18 चौके लगाये. स्टंप उखड़ने के समय सूफियान शेख 30 रन पर खेल रहे थे जबकि रोस्टन डियास को अभी खाता खोलना है. मध्यप्रदेश की तरफ से अंकित और मिहिर हिरवानी ने दो-दो विकेट लिये हैं.

तमिलनाडु के चार विकेट 357 रन

तमिलनाडु ने त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के मौसम से प्रभावित तीसरे दिन पहली पारी में चार विकेट पर 357 रन बनाए. खराब मौसम के कारण सिर्फ सात ओवर का खेल हो पाया जिसमें टीम ने 25 रन जोड़कर दो विकेट गंवाए. टीम ने वाशिंगटन सुंदर (159) और दिनेश कार्तिक (05) के विकेट गंवाए.

वाशिंगटन सुंदर अपने कल के स्कोर में सिर्फ तीन रन जोड़ने के बाद अभिजीत सरकार (43 रन पर दो विकेट) की गेंद पर यशपाल सिंह को कैच दे बैठे. सरकार ने इसके बाद कार्तिक को भी पवेलियन भेजा. करियर का पहला शतक जड़ने वाले वाशिंगटन सुंदर ने 231 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का जड़ा.

त्रिपुरा के पहली पारी के 258 रन के जवाब में तमिलनाडु ने 99 रन की बढ़त हासिल की है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं. दिन का खेल खत्म होने पर बाबा अपराजित 89 जबकि रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर खेल रहे थे.


दिल्ली पारी से जीत के करीब

मनन शर्मा की अगुवाई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में रेलवे पर पारी के अंतर से जीत हासिल करने के करीब पहुंच गया.

दिल्ली के पहली पारी के 447 रन के जवाब में रेलवे की टीम पहली पारी में 136 रन पर आउट हो गयी और उसे फॉलोआन करना पड़ा. रेलवे को अपने घरेलू मैदान करनैल सिंह स्टेडियम की पिच दूसरी पारी में भी रास नहीं आयी और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने छह विकेट पर 157 रन बनाये थे. इस तरह से दिल्ली अब भी रेलवे से 154 रन आगे है और उसे जीत के लिए केवल चार विकेट की दरकार है.

रेलवे ने सुबह अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 58 रन से आगे बढ़ायी लेकिन बायें हाथ के स्पिनरों मनन शर्मा (50 रन देकर चार) और विकास मिश्रा (37 रन देकर तीन) के सामने उसकी टीम टिक नहीं पायी और 136 रन पर ढेर हो गयी. कप्तान इशांत शर्मा ने भी कल तीन विकेट चटकाये थे.

रेलवे की दूसरी पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और नितिन भिले (नाबाद 54) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज स्पिनरों के सामने आत्मविश्वास के साथ नहीं खेल पाया. स्टंप उखड़ने के समय भिले के साथ अविनाश यादव 13 रन पर खेल रहे थे. दिल्ली की तरफ से मनन शर्मा, विकास मिश्रा और पुलकित नारंग ने दो-दो विकेट लिये हैं.

Sports LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'छात्रों की मांग न्यायपूर्ण, नॉर्मलाइजेशन अस्वीकार्य', प्रयागराज में UPPSC के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी
'छात्रों की मांग न्यायपूर्ण, नॉर्मलाइजेशन अस्वीकार्य', प्रयागराज में UPPSC के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी
Live: दिल्ली मेयर चुनाव में वोटिंग जारी, कांग्रेस को झटका, पार्षद ने दिया इस्तीफा
Live: दिल्ली मेयर चुनाव में वोटिंग जारी, कांग्रेस को झटका, पार्षद ने दिया इस्तीफा
यूपी में DAP खाद के लिए अमेठी-गाजीपुर समेत कई जिलों मे मारामारी, दर-दर भटकने को मजबूर किसान
यूपी में DAP खाद के लिए अमेठी-गाजीपुर समेत कई जिलों मे मारामारी, दर-दर भटकने को मजबूर किसान
Ranveer-Deepika Anniversary: ‘दुआ’ की मॉम पर जान छिड़कते हैं रणवीर सिंह, ये तस्वीरें देती हैं दोनों के प्यार की गवाही
‘दुआ’ की मॉम पर जान छिड़कते हैं रणवीर सिंह, ये तस्वीरें देती हैं गवाही
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

UPPSC Protest: 'मेरे जाने की खबर मिलते ही छात्रों को हटाना शुरू किया'- Akhilesh Yadav | ABP NewsTop News: दोपहर की बड़ी खबरें | Maharashtra Elections | UPPSC Student Protest | Tonk | Naresh MeenaAjit Pawar Interview : महाराष्ट्र चुनाव के बीच अजित पवार से चित्रा त्रिपाठी के तीखे सवाल!Maharashtra Election 2024: नासिक में Ajit Pawar के हेलिकॉप्टर की हुई चेकिंग | ABP News | Breaking

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'छात्रों की मांग न्यायपूर्ण, नॉर्मलाइजेशन अस्वीकार्य', प्रयागराज में UPPSC के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी
'छात्रों की मांग न्यायपूर्ण, नॉर्मलाइजेशन अस्वीकार्य', प्रयागराज में UPPSC के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी
Live: दिल्ली मेयर चुनाव में वोटिंग जारी, कांग्रेस को झटका, पार्षद ने दिया इस्तीफा
Live: दिल्ली मेयर चुनाव में वोटिंग जारी, कांग्रेस को झटका, पार्षद ने दिया इस्तीफा
यूपी में DAP खाद के लिए अमेठी-गाजीपुर समेत कई जिलों मे मारामारी, दर-दर भटकने को मजबूर किसान
यूपी में DAP खाद के लिए अमेठी-गाजीपुर समेत कई जिलों मे मारामारी, दर-दर भटकने को मजबूर किसान
Ranveer-Deepika Anniversary: ‘दुआ’ की मॉम पर जान छिड़कते हैं रणवीर सिंह, ये तस्वीरें देती हैं दोनों के प्यार की गवाही
‘दुआ’ की मॉम पर जान छिड़कते हैं रणवीर सिंह, ये तस्वीरें देती हैं गवाही
स्विटजरलैंड में हिजाब पर लगा बैन तो पाकिस्तानियों पर क्यों बरस पड़ीं ब्रिटिश मुस्लिम यूट्यूबर? बोलीं- दूसरे मुल्कों में गंदगी मचाते हैं...
स्विटजरलैंड में हिजाब पर लगा बैन तो पाकिस्तानियों पर क्यों बरस पड़ीं ब्रिटिश मुस्लिम यूट्यूबर? बोलीं- दूसरे मुल्कों में गंदगी मचाते हैं
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, अब नेटवर्क के बिना भी होगी कॉलिंग
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, अब नेटवर्क के बिना भी होगी कॉलिंग
निक जोनास से लेकर हाले बेरी तक...डायबिटीज से जूझ रहे हैं ये सेलेब्स, ऐसे रखते हैं ब्लड शुगर को कंट्रोल
निक जोनास से लेकर हाले बेरी तक...डायबिटीज से जूझ रहे हैं ये सेलेब्स
'महाराष्ट्र चुनाव के बाद नहीं बचेगी CM योगी की कुर्सी', अखिलेश यादव का दावा बढ़ाएगा BJP की टेंशन
'महाराष्ट्र चुनाव के बाद नहीं बचेगी CM योगी की कुर्सी', अखिलेश यादव का दावा बढ़ाएगा BJP की टेंशन
Embed widget