बंगाल रणजी टीम के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें आज आंध्र के खिलाफ मैच से पहले बाहर कर दिया गया. कारण था गेंदबाजी कोच को गाली देना. डिंडा ने 116 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 420 विकेट लिए हैं. उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने टीम के गेंदबाजी कोच रानादेब बोस को प्री मैच सेशन के बाद गाली दी थी. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने इस मामले पर शाम मीटिंग बुलाई  जिसके बाद उनके व्यवहार को लेकर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.


बंगाल के कोच अरूण लाल ने कहा कि उन्होंने डिंडा से कहा था कि वो गेंदबाजी कोच से माफी मांगे वहीं सीएबी सेक्रेटरी ने भी डिंडा से गुजारिश की थी कि वो माफी मांगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. एक सीनियर खिलाड़ी ने इस विवाद के बाद कहा कि हमें इस मैच के लिए डिंडा की जरूरत थी. वो ग्रीन पिच पर काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. मैं जब घर गया तब मुझे इस मामले पर पूरी जानकारी मिली. फिलहाल हमारी पूरी प्लानिंग खराब हो गई है. अरूण लाल ने कहा कि जो कुछ भी होगा मैं सीएबी के फैसले का समर्थन करूंगा.

सूत्रों की मानें तो डिंडा और बोस के बीच बहस उस दौरान हुई जब उन्होंने कप्तान और कोच में प्राइवेट बातचीत को लेकर सवाल उठाया. जिसपर बाद में ये पता चला कि टीम के कप्तान और गेंदबाजी कोच टीम के वीडियो एनालिस्ट पर बात कर रहे थे. इसके बाद सीएबी ने भी डिंडा से माफी मांगने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

बता दें कि अशोक डिंडा इससे पहले भी अपने टीम के खिलाड़ी और कोच से भिड़ चुके हैं जहां उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भी ड्रॉप कर दिया गया था. अब डिंडा की नामौजूदगी में टीम 16 के अलावा 15 खिलाड़ियों के मैच के लिए जाएगी.