Ranji Trophy, Uttarakhand vs Bengal: इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उत्तराखंड और बंगाल के बीच चल रहे मैच में एक बड़ा कारनामा हुआ है. बंगाल के बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने ही नाम के स्टेडियम में खेलते हुए शतक जड़ दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी, देहरादून में खेला जा रहा है. उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी के लिए के उतरी बंगाल की टीम अब तक शानदार लय में दिखाई दी है. टीम ने महज़ एक विकेट खोकर 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. इसमें अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा सुदीप कुमार घरामी भी अर्धशतक पूरा करके क्रीज़ पर नाबाद हैं.
128 गेंदों में लगाया शतक
अभिमन्यु ने इस मैच में खेलते हुए 128 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है. इस खबर को लिखे जाने तक अभिमन्यु 10 चौके और एक छक्का लगाकर 113 रनों पर नाबाद हैं. वहीं उनके साथ बल्लेबाज़ी कर रहे सुदीप कुमार घरामी 7 चौके और एक छक्के की मदद से 64* रन बना चुके हैं. वहीं ओपनिंग पर अभिमन्यु ईश्वरन के साथ आए सायन मंडल 68 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
पिता ने बनवाया था स्टेडियम
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2005 में अभिमन्यु ईश्वरन के पिता आरपी ईश्वरन ने देहरादून में एक जगह खरीदी थी और फिर उसे स्टेडियम बनाने का फैसला किया था. आरपी ईश्वरन की एक क्रिकेट अकादमी थी, जिसे उन्होंने बाद में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी नाम दिया था. उनके बेटे का नाम भी अभिमन्यु था, लेकिन स्टेडिमय का नाम की पेरणा महाभारत के पात्र अभिमन्यु से ली गई थी.
इस मैच से पहले अभिमन्यु ने पीटीआई से बातचीत में कहा था, “मेरे लिए ऐसे मैदान पर रणजी मैच खेलना गर्व की बात है, जहां मैंने एक युवा के तौर पर सारा क्रिकेट सीखा है. यह उनके (पिता आरपी ईश्वरन) प्यार और मेहनत का नतीजा है और यहां घर आकर हमेशा अच्छा महसूस होता है, लेकिन मैदान पर आने के बाद सारा ध्यान बंगाल के लिए मैच जीतने पर चला जाता है.”
ये भी पढ़ें...