99 मैच के बाद भी टीम इंडिया से दूर, इस बल्लेबाज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी से है बड़ी उम्मीद
Border–Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इस ट्रॉफी से भारतीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन बड़ी उम्मीद लगा रहे हैं.
Will Abhimanyu Easwaran Select For Border–Gavaskar Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो चुकी है, जिसमें एक बल्लेबाज ऐसा भी है जिसने अपना 99वां फर्स्ट क्लास मैच खेल लिया. इस बल्लेबाज का नाम अभिमन्यु ईश्वरन है. अभिमन्यु ने 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 7638 रन बनाए हैं, जिसमें 29 अर्धशतक और 27 शतक शामिल हैं. लेकिन अभिमन्यु अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए खेलने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. उम्मीद है कि अभिमन्यु को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सकता है.
100वें फर्स्ट क्लास मैच के लिए उतरे अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन अपने 100वें मैच की ओर बढ़ चले हैं. ईश्वरन 100वां फर्स्ट क्लास मैच रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बिहार के खिलाफ खेल रहे हैं. बारिश के कारण पहला दिन बिना गेंद फिके ही रद्द हो गया. अभिमन्यु के लिए यह मौका खास था, उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक यादगार यात्रा रही है. मैंने इतने सारे मैच खेलकर बहुत कुछ सीखा है और यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है."
टीम इंडिया का सपना अभी बाकी
अभिमन्यु ईश्वरन का ध्यान अभी भी भारतीय टीम में जगह बनाने पर है. हाल के दिनों में उन्होंने चार शतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित की. इस बारे में उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे बड़ा लक्ष्य भारत के लिए खेलना है. मैंने अपनी यात्रा का लुत्फ उठाया है, लेकिन असली सपना अभी बाकी है."
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका?
अभिमन्यु ईश्वरन को भारत की अपकमिंग ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व ओपनर के रूप में चुना जा सकता है. सफलता और निरंतरता के बावजूद, ईश्वरन इसे सरल बनाए हुए हैं और अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हां, मुझे भी इन चर्चाओं के बारे में पता है, लेकिन मैं हमेशा अपने अगले मैच पर ध्यान देता हूं." अभिमन्यु ईश्वरन ने ये सारी बातें टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कही.
यह भी पढ़ें:
Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन की जान को खतरा? आखिरी मैच से पहले बवाल! जानें पूरा मामला