बिहार के Sakibul Gani ने रचा इतिहास, डेब्यू में तिहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन बिहार के सकीबुल गनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
Ranji Trophy 2022, Sakibul Gani Triple Century: रणजी ट्रॉफी 2022 का आज दूसरा दिन है. आज बिहार के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सकीबुल गनी (Sakibul Gani) ने इतिहास रच दिया. वह डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
कोलकाता में मिजोरम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार के सकीबुल गनी ने 405 गेंदों में 341 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 56 चौके और दो छक्के निकले.
इससे पहले अजय राजकुमार रोहेरा के नाम था ये रिकॉर्ड
22 साल के सकीबुल गनी इकबाल अबदुल्ला की गेंद पर कैच आउट हुए. इससे पहले फर्ल्स क्लास डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अजय राजकुमार रोहेरा के नाम था. उन्होंने अपने पहले मैच में 267 रनों की पारी खेली थी.
फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन-
1- 341 सकिबुल गनी (2022)
2- 267* अजय रोहेरा (2018)
3- 260 अमोल मुजुमदार (1994)
4- 256* बाहिर शाह (2017)
5- 240 एरिक मार्क्स(1920)
बब्लू कुमार ने जड़ा दोहरा शतक
बिहार के लिए सकीबुल गनी के अलावा बब्लू कुमार ने दोहरा शतक जड़ा. बब्लू 398 गेंदों में 229 रन बनाकर नाबाद लौटे. बिहार ने सिर्फ 71 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सकीबुल और बब्लू के बीच 399 रनों की साझेदारी की. बिहार ने पांच विकेट के नुकसान पर 686 रनों पर अपनी पारी घोषित की.
यह भी पढ़ें-