गौतम गंभीर, हितेन दलाल और ध्रुव शोरे की शानदार शुरुआत के बाद दिल्ली की टीम पटरी से उतर गई और रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी के अपने पहले मैच में में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शुरुआती दिन के अंत तक 305 रनों पर आठ विकेट गंवा बैठी.


दिल्ली के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अनुभवी गौतम गंभीर (46) और दलाल (79) ने पहले विकेट के लिये 96 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी. लेकिन इसके बाद गौतम गंभीर खराब अम्पायरिंग का शिकार हुए और डागर की गेंद पर कैच आउट दे दिए.


इसके बाद दलाल ने शोरे (88) के साथ दूसरे विकेट के लिये 66 रन जोड़े. एक वक्त पर दिल्ली की टीम 33.2 ओवरों के बाद 162/1 विकेट गंवाकर खेल रही थी. लेकिन इसके बाद 34 रन के अंदर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाने से दिल्ली की प्रगति प्रभावित हुई.


प्रशांत चोपड़ा ने दलाल को बोल्ड किया जिसके बाद राणा (छह) और हिम्मत सिंह (10) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये. शोरे और विकेटकीपर अनुज रावत (28) ने पांचवें विकेट के लिये 56 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद टीम ने 40 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये. इनमें ललित यादव ने 26 रन बनाये. स्टंप उखड़ने के समय वरूण सूद 14 और विकास मिश्रा पांच रन पर खेल रहे थे.


हिमाचल की तरफ से मयंक डागर ने 57 रन देकर तीन जबकि ऋषि धवन और गुरजिंदर सिंह ने दो-दो विकेट लिये हैं.