Ranji Trophy Delhi vs Railways Virat Kohli Match: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली करीब 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं. वे 30 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की टीम की ओर से खेलेंगे. दिल्ली के युवा खिलाड़ियों के लिए यह ऐतिहासिक मैच होने वाला है. उनकी ऐतिहासिक वापसी को देखते हुए दिल्ली एण्ड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

कोहली की वजह से खास सुरक्षा इंतजाम
विराट कोहली की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए डीडीसीए ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है. आमतौर पर रणजी मैचों के लिए 10-12 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाते हैं, लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. गेट नंबर 7, 15 और 16 दर्शकों के लिए खुले रहेंगे, जहां पानी और साफ-सफाई की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. साथ ही स्टेडियम में प्रवेश से पहले कड़ी सुरक्षा जांच की जाएगी.

युवाओं के लिए सीखने का मौका
डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, "विराट जैसे खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका है. टीम में केवल नवदीप सैनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विराट के साथ आईपीएल और भारत के लिए खेला है. रणजी ट्रॉफी में उनके साथ खेलना बाकी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक होगा."

रणजी ट्रॉफी में विराट का सफर
विराट कोहली ने 2006-07 के सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 23 रणजी मैचों में 50.77 की औसत से 1,574 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक शामिल हैं. उनका आखिरी रणजी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ था, जहां भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें दोनों पारियों में आउट किया था.

सीजन मैच रन औसत 100s
2006/07 6 257 36.71 0
2007/08 5 373 53.28 2
2008/09 4 174 34.8 0
2009/10 3 374 93.5 1
2010/11 4 339 56.5 2
2012/13 1 57 28.5 0
कुल 23 1574 50.77 5

दिल्ली की रणजी टीम
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत संगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश धुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कंडपाल, राहुल गहलोत और जितेश सिंह

यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी स्टार का रिकॉर्ड तोड़ेंगे अर्शदीप सिंह, इंग्लैंड के खिलाफ लेने होंगे महज 2 विकेट