BEN vs SAUR Final Stats: रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल मैच 16 फरवरी से खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में बंगाल के सामने सौराष्ट्र की चुनौती होगी. वहीं, दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा. ऐसी खबरें हैं कि ईडन गार्डेन की पिच पर हरी घास छोड़ी गई है, इस वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. इससे पहले सेमीफाइनल मैच में बंगाल ने मध्यप्रदेश को 306 रनों के बड़े अंतर से हराया था जबकि सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.


इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें


बहरहाल, रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल मैच में दोनों टीमें के कई खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी. इन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन और सौराष्ट्र के जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. आज हम नजर डालेंगे ऐसे खिलाड़ियों पर जो फाइनल मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.


अभिमन्यु ईश्वरन
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल मैच में बंगाल को अपने खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन से काफी उम्मीदें होंगी. दरअसल, इस सीजन अभिमन्यु ईश्वरन ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. इस सीजन अभिमन्यु ईश्वरन ने 7 मैचों में 782 रन बनाए हैं. इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन का औसत 78.20 रहा है. वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में आठवें नंबर पर हैं.


मनोज तिवारी
रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में मनोज तिवारी पर फैंस की निगाहें रहेंगी. दरअसल, मनोज तिवारी बंगाल टीम के कप्तान होने के साथ-साथ काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. इस वजह से बंगाल की टीम फाइनल मैच में अपने कप्तान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. हालांकि, मध्यप्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मनोज तिवारी का बल्ला खामोश रहा था. इस मैच की दोनों पारियों में मनोज तिवारी ने क्रमशः 42 रन और 15 रन बनाए.


शेल्डन जैक्शन
सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्शन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 160  रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. वहीं, अब सौराष्ट्र टीम को अपने इस बल्लेबाज से फाइनल मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी. शेल्डन जैक्शन का घरेलू क्रिकेट में रिकार्ड शानदार रहा है. बंगाल के खिलाफ फाइनल मैच में शेल्डन जैक्शन टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.


जयदेव उनादकट
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. जयदेव उनादकट इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के लिए जयदेव उनादकट को भारतीय टीम से रिलीज किया गया है. बहरहाल, सौराष्ट्र को अपने इस तेज गेंदबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं, आंकड़े बताते हैं कि घरेलू क्रिकेट में जयदेव उनादकट का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है.


अर्पित वासवदा
कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सौराष्ट्र के बल्लेबाज अर्पित वासवदा ने शानदार पारी खेली थी. इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल मैच में 202 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 1 छक्का जड़ा था. अर्पित वासवदा की शानदार पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. बहरहाल, सौराष्ट्र को अपने इस बल्लेबाज से फाइनल मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी.


ये भी पढ़ें-


PSL 2023 Players Salary In Rupees: बाबर से लेकर अफरीदी तक, जानिए PSL 2023 में किसकी है कितनी सैलरी


VIDEO: विराट और जडेजा ने किया "झूमे जो पठान" पर डांस तो उनके फैन हो गए शाहरुख, दिल जीत लेगा किंग खान का रिएक्शन