रणजी ट्रॉफी: फाइनल मैच के आखिरी दिन मैदान में दर्शकों की एंट्री नहीं
रणजी ट्रॉफी: खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई से कहा है कि वह अपने सभी मैचों के आयोजन बिना दर्शकों के ही करवाए.
रणजी ट्रॉफी: राजकोट में बंगाल और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते आखिरी दिन बीसीसीआई ने मैदान पर दर्शकों की एंट्री बंद कर दी है. BCCI के आदेश के बाद बंगाल और सौराष्ट्र के बीच पांचवें दिन का खेल मैदान पर बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा कि शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमित नहीं होगी. देशभर में फैले कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बीसीसीआई ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए अंतिम दिन स्टेडियम में दर्शको के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
रोमांचक स्थिति में मैच
बंगाला और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर बंगाल ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 354 रन का स्कोर बना लिया. मेजबान सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 425 रन का स्कोर बनाया था. इस लिहाज से बंगाल अभी सौराष्ट्र के स्कोर से 71 रन पीछे है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं.
अनुस्तुप मजूमदार 134 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 58 और अर्नब नंदी 82 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 28 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक सातवें विकेट के लिए अब तक 91 रन की साझेदारी हो चुकी है.
सौराष्ट्र की ओर से धर्मेद्रसिंह जडेजा और प्रेरक माकंड ने दो -दो जबकि चिराग जानी और चेतन सकारिया ने एक-एक विकेट हासिल किए है.
रणजी ट्रॉफी: चौथे दिन बंगाल ने 6 विकेट पर 354 रन बनाए, रोमांचक हुआ मुकाबला
IND Vs SA: बिना दर्शकों के खेले जाएंगे सीरीज के बाकी मुकाबले, टिकटों के पैसे वापस होंगे