Ranji Trophy 2022-2023: रणजी ट्रॉफी 2022-23 आखिरकार खत्म हो चुका है. इस टूर्नामेंट को इस बार सौराष्ट्र की टीम ने जीता है. सौराष्ट्र की टीम ने पिछले 3 सालों में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी जीती है. इस बार के फाइनल मैच में उनकी टक्कर बंगाल से हुई थी, जिन्हें उन्होंने आसानी से हराकर एक बार फिर रणजी ट्रॉफी पर अपना नाम लिखा लिया. बहरहाल, इस बार के सीजन में रन भी जमकर बसरे हैं, और विकेट भी जमकर चटकाए गए हैं. जानिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में.


रणजी ट्रॉफी 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज



  1. मयंक अग्रवाल: कर्नाटका के मयंक इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 9 मैचों की 13 पारियों में 82.50 की औसत से 990 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 249 रन का था.

  2. अर्पित वासावादा: अर्पित ने सौराष्ट्र के लिए 10 मैचों की 15 पारियों में कुल 907 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 75.58 और बेस्ट स्कोर 202 रन का था.

  3. अनुस्तुप मजूमदार: 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बंगाल के लिए 10 मैचों की 15 पारियों में कुल 867 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 61.92 और बेस्ट स्कोर 159 रन का था.

  4. ध्रुव शॉर्य: दिल्ली के इस खिलाड़ी ने 7 मैचों की 12 पारियों में 859 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 95.44 और बेस्ट स्कोर नाबाद 252 रन का था.

  5. सचिन बेबी: केरला के इस बल्लेबाज ने 7 मैचों की 13 पारियों में 83.00 की औसत से कुल 830 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 159 रनों का था. 


रणजी ट्रॉफी 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज



  1. जलज़ सक्सेना: केरला के इस खिलाड़ी ने 7 मैचों की 13 पारियों में कुल 50 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 19.26 का रहा.

  2. शम्स मुलानी: मुंबई के इस गेंदबाज ने 7 मैचों की 14 पारियों में कुल 46 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 23.89 का रहा.

  3. ल किशन सिंगहा: मुंबई के इस खिलाड़ी ने 7 मैचों की 14 पारियों में कुल 44 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 16.90 का रहा.

  4. धर्मेंद्रसिन जडेजा: सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने 10 मैचों की 19 पारियों में कुल 43 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 26.60 का रहा.

  5. सागर परेश उड़ेशी: पुड्डुचेरी के इस खिलाड़ी ने 7 मैचों की 11 पारियों में कुल 42 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 17.09 का रहा.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में लगातार दूसरी हार से परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, दिल्ली टेस्ट के बाद बल्लेबाजों को दी ये नसीहत