Ranji Trophy Final: आदित्य और अक्षय की शानदार गेंदबाज़ी से विदर्भ की मैच में वापसी
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने विरोधी टीम सौराष्ट्र को 158 रन पर 5 विकेट गंवाने पर मजबूत कर मैच अपना पकड़ बना ली.
मौजूदा चैम्पियन विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन मुकाबले में धमाकेदार वापसी कर ली है. पहले उन्होंने आज पहली पारी में 312 रन बनाए. जिसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विरोधी टीम सौराष्ट्र को 158 रन पर 5 विकेट गंवाने पर मजबूत कर मैच अपना पकड़ बना ली.
विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे इस रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन विदर्भ की टीम ने इस मैच में वापसी कर ली है.
दिन का खेल खत्म होने पर सौराष्ट्र के लिए स्नेल पटेल 87 और प्रियंक मांकड़ 16 रन बनाकर बनाकर खेल रहे थे.
सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को परेशान करने में स्पिनर आदित्य सरवाटे का अहम योगदान रहा. उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए जिसमें चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट शामिल हैं. अक्षय वघारे ने दो सफलताएं अर्जित कीं.
अपनी पहली पारी खेलने उतरी सौराष्ट्र ने 18 के कुल स्कोर पर इनफॉर्म बल्लेबाज हार्विक देसाई (10) का विकेट खोया. देसाई, सरवाटे का शिकार बने.
इसके बाद पटेल और धर्मेद्र सिंह जडेजा (18) ने टीम का स्कोर 79 तक पहुंचाया. जडेजा को आउट करके सरवाटे ने इस साझेदारी को तोड़ा. दो रन बाद पुजारा (1) सरवाटे की गेंद पर वसीम जाफर के हाथों लपके गए.
इसके बाद वघारे ने अर्पित वासवाडा (13) और शेल्डन जैक्सन (9) को आउट कर सौराष्ट्र को दबाव में ला दिया.
इससे पहले, विदर्भ ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 200 रनों के साथ की. नाबाद बल्लेबाज अक्षय कारनेवार और वघारे ने टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. 274 के कुल स्कोर पर वघारे (34) आउट हो गए. उमेश यादव (13) और रजनीश गुरबानी (6) के आउट होने के साथ ही विदर्भ की पारी समाप्त हो गई.
कारनेवार 160 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के मार 73 रनों पर नाबाद रहे.