Vidarbha vs Mumbai Playing XI: रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के सामने विदर्भ की चुनौती है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने है. इस मैच में विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई पहले बल्लेबाजी करेगी.


अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम में पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और धवल कुलकर्णी जैसे दिग्गज हैं. वहीं, विदर्भ की टीम में करूण नायर, उमेश यादव और अथर्व तायडे जैसे खिलाड़ी हैं. 


विदर्भ की प्लेइंग इलेवन-


अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी, अमन मोखड़े, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर और कप्तान), हर्ष दुबे, आदित्य ठाकरे, आदित्य सरवटे, यश ठाकुर और उमेश यादव


मुंबई की प्लेइंग इलेवन-


पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, मुशीर खान, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे


विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने टॉस के बाद क्या कहा?


विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इस विकेट पर नमीं है, लिहाजा हम कोशिश करेंगे कि शुरूआती ओवरों में विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया जाए. हम तीसरी बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचे हैं. हमारे पास टूर्नामेंट जीतने का बढ़िया मौका है.


अंजिक्य रहाणे ने क्या कहा?


मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कहा कि हम लंबे वक्त बाद यहां खेल रहे हैं, लिहाजा मैं संशय में हूं कि पहले बल्लेबाजी किया जाए या फिर गेंदबाजी... हमारी टीम बेहद उत्साहित है, इसके अलावा फाइनल का दबाव भी है. हम अपने विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं. विदर्भ ने पूरे सीजन शानदार खेल का नजारा पेश किया है. हम एक बदलाव के साथ उतरे हैं. मोहित अवस्थी की जगह धवल कुलकर्णी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है.


ये भी पढ़ें-


टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-1, जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार', इंग्लैंड सीरीज के बाद कितनी बदली रैंकिंग्स?


IND vs ENG: 'हमारे खिलाड़ी बेशक अनुभव के मामले में कमतर हो सकते हैं, लेकिन...', जीत के बाद बोले रोहित शर्मा