टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी टॉफी के पहले दिन मुंबई की तरफ से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. दोनों की पारी की मदद से मुंबई ने 8 विकेट पर 362 रन बनाए लिया हैं. रहाणे ने 79 रन बनाए तो वहीं शार्दुल ठाक ने 64 जिससे टीम 300 के आंकड़े को पार कर पाई.
बता दें कि 8 महीने के बैन के बाद टीम में वापसी कर रहे शॉ का ये पहला फर्स्ट क्लास मैच था. शॉ भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे ओपनर के रूप में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं. शॉ ने 62 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया को फरवरी में न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में शॉ तीसरे सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर जा सकते हैं. शॉ ने रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 66 रनों की पारी खेलकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की.
शॉ भारत-ए टीम का हिस्सा होंगे, जिसे न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलना है. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ये मैच खेलेंगे. इस तरह से इन खिलाड़ियों के लिए ये मैच प्रैक्टिस भी साबित हो सकती है. सिलेक्शन कमिटी चाहती है कि इन तीन टेस्ट खिलाड़ियों को कम से कम दो प्रैक्टिस गेम मिलें, न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले.
पृथ्वी शॉ बैन के बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान वो काफी तेजी से रन बना रहे हैं. शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ 11 चौके और एक छक्का जड़ा. लेकिन दाहिने हाथ के गेंदबाज अभिमन्यु राजपुत ने उन्हें 18वें ओवर में आउट कर दिया. उस दौरान टीम का स्कोर 2 विकेट पर 95 रन था.
इसके बाद रहाणे बल्लेबाजी करने आए और मुंबई को मुश्किल से बाहर निकाला. रहाणे ने अपनी पारी में 10 चौके मारे.
मुंबई की पारी- मुंबई 362/8- रहाणे- 79, पृथ्वी शॉ- 66, शार्दुल ठाकुर- 64, भारगव भट्ट- 110-3
रणजी ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे ने जड़ा अर्धशतक, मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 362 रन
ABP News Bureau
Updated at:
10 Dec 2019 01:54 PM (IST)
पृथ्वी शॉ बैन के बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान वो काफी तेजी से रन बना रहे हैं. शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ 11 चौके और एक छक्का जड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -