रणजी ट्रॉफी, ग्रुप सी: राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान ने झारखंड को 92 रनों से हराया
रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में राजस्थान ने झारखंड को 92 रन से हराते हुए छह अंक अर्जित किए हैं.
राहुल चाहर (77 रन देकर पांच विकेट) की फिरकी के दम पर राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में झारखंड को 92 रन से हराकर छह अंक हासिल किये. झारखंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उनकी पारी 235 रन पर सिमट गयी.
झारखंड ने दिन की शुरूआत बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे से की. नत्थू सिंह (52 रन पर दो विकेट) ने ओपनर बल्लेबाज सुमित कुमार (30) को आउट कर 58 के स्कोर पर झारखंड को पहला झटका दिया. अगले ही ओवर में अनिकेत चौधरी (27 रन पर एक विकेट) दूसरे सलामी बल्लेबाज आलोक चौधरी (20) को चलता किया.
इसके बाद विराट सिंह (27) और अनुभवी सौरव तिवारी (28) भी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी को तनवीर उल हक (62 रन पर दो विकेट) ने विराट को आउट कर तोड़ा. इसके कुछ ही देर बाद चाहर ने तिवारी को आउट कर झारखंड को तगड़ा झटका दिया. इशांक जग्गी (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली और कप्तान नाजिम सिद्दकी (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 62 रन जोड़े. इस साझेदारी के टूटटे ही झारखंड की पारी लड़खड़ा गयी.
पहली पारी में महज 100 रन बनाने वाली राजस्थान की टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए मैन ऑफ द मैच अशोक मनेरिया की 125 रन के बूते दूसरी पारी में 379 रन बनाते हुए शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)