Ranji Trophy: कर्नाटक और आंध्रा ने अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीते, QF की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली और बड़ौदा भी जीतीं
Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज के आखिरी 16 मुकाबले खेले जा रहे हैं. इनमें से 7 मैचों के नतीजे आ चुके हैं.
Ranji Trophy Group Stage: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में ग्रुप स्टेज के आखिरी चरण के मुकाबले खेले जा रहे हैं. अब तक 7 मैचों के नतीजे आ चुके हैं और 9 मुकाबले में जंग जारी है. जिन मैचों के नतीजे आए हैं, उनमें कर्नाटक और आंध्रप्रदेश की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया है. वहीं दिल्ली, ओडिशा, बड़ौदा, सर्विस और रेलवे की टीमों ने अपने-अपने आखिरी मैच जीतकर टूर्नामेंट से विदाई ले ली. ये टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 पॉजिशन हासिल नहीं कर पाईं.
कर्नाटक ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में झारखंड को 9 विकेट से शिकस्त दी. कर्नाटक तो पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई थी लेकिन उसकी इस जीत ने झारखंड के लिए परेशानी खड़ी कर दी. अब झारखंड को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए केरल बनाम पुडुचेरी मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा.
आंध्र प्रदेश ने असम पर पारी और 95 रन से जीत हासिल की. इस जीत ने ग्रुप-बी में क्वार्टरफाइनल की जंग रोचक कर दी है. आंध्र प्रदेश फिलहाल 26 अंक के साथ टॉप पर है. इस ग्रुप में सौराष्ट्र, महाराष्ट्र और मुंबई के मुकाबले अभी चल रहे हैं. ये टीमें भी आंध्रा से ज्यादा पीछे नहीं हैं.
इन 5 टीमों ने आखिरी मुकाबले जीते लेकिन टूर्नामेंट से हुई बाहर
- ग्रुप-ए में ओडिशा ने अपना आखिरी मुकाबला बंगाल के खिलाफ 7 विकेट से जीता, हालांकि आठ टीमों के इस ग्रुप में वह पांचवें पायदान पर रहकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बंगाल पहले ही क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुकी है.
- ग्रुप-ए के एक अन्य मुकाबले में बड़ौदा ने नगालैंड को पारी और 343 रन से मात दी. हालांकि फिर भी बड़ौदा की टीम ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
- ग्रुप-बी में दिल्ली ने अपना आखिरी मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट से जीता. इस ग्रुप में दिल्ली की टीम पांचवें स्थान पर रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
- ग्रुप-सी में सर्विस ने राजस्थान को 183 रन से मात दी. सर्विस तो इस ग्रुप में सातवें पायदान पर रही लेकिन उसने राजस्थान के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी खत्म कर दिया.
- ग्रुप-डी में रेलवे ने गुजरात को पारी और 56 रन से शिकस्त दी. इस ग्रुप में रेलवे तीसरे स्थान पर रही. रेलवे और गुजरात दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें...