Ranji Trophy: भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी एकबार फिर मध्यप्रदेश के खिलाफ टीम को संकट में देखते हुए दूसरी पारी में भी बाएं हाथ की कलाई टूटने के बावजूद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे. इंदौर में खेले जा रहे चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्रा टीम के कप्तान हनुमा विहारी की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान आवेश खान की एक गेंद पर दाएं हाथ की कलाई टूट गई थी.
इसके बावजूद टीम को संकट में देखते हुए हनुमा विहारी ने शानदार जज्बा दिखाते हुए पहली पारी में बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर खेले. इस दौरान वह सिर्फ एक हाथ से बल्लेबाजी करते दिखे जिसमें 2 चौके भी शामिल थे.
हालांकि इसके बाद सभी को लगा कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी शायद ही करने उतरें लेकिन हनुमा दर्द के बावजूद हाथ में प्लास्टर लगाकर उतरे. हनुमा विहारी के बल्ले से टीम की दूसरी पारी में 15 रन देखने को मिले जिसमें 3 चौके भी शामिल थे. हालांकि आंध्रा की टीम इस पारी में सिर्फ 93 रन बनाकर सिमट गई. फैंस हनुमा विहारी के इस जज्बे की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
https://twitter.com/Tejatanush1/status/1621088861228273664
मध्य प्रदेश ने मैच में बढ़ाए जीत की तरफ अपने कदम
इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें मध्य प्रदेश की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है. आंध्रा ने जहां अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए थे वहीं मध्य प्रदेश की टीम 228 रन बनाकर सिमट गई थी. इसके बाद मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्रा की दूसरी पारी को सिर्फ 98 रनों पर ही समेट दिया.
इसके चलते मध्य प्रदेश की टीम को मैच में जीत हासिल करने के लिए 245 रनों का लक्ष्य मिला. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य प्रदेश की टीम ने बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए थे और उसे अब जीत के लिए सिर्फ 187 रनों की जरूरत है.
ये भी पढ़े...
Virat Kohli को इरफान पठान ने बैटिंक से जुड़ा दिया खास सुझाव, बताया कहां आक्रामक होने की जरूरत