एक्सप्लोरर
Advertisement
रणजी ट्रॉफी: BCCI के लिए चिंता की खबर, ईशांत शर्मा के टखने में लगी चोट, मैदान से हुए बाहर
इशांत दूसरे इनिंग्स में अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 45 रन देकर 3 विकेट लिए. इशांत कई दिनों से अपने टखने की सर्जरी को टाल रहे हैं और अपने वर्कलोड को भी बढ़ा रहे हैं जिससे वो 100 टेस्ट खेल सकें.
दिल्ली और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला चल रहा है लेकिन इस बीच टीम इंडिया के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है क्योंकि दिल्ली की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के टखने में चोट लग गई है. विदर्भ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उनके टखने में ये चोट लगी. दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में मैच का दूसरा इनिंग चल रहा था. चोट के बाद इशांत को एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया है.
इशांत शर्मा ने फैज फजल के खिलाफ गेंदबाजी की और फॉलो थ्रो के दौरान LBW का अपील किया. इस दौरान उनका टखना मुड़ गई और वो चोटिल हो गए. इसके तुंरत बाद इशांत पिच पर रोल हुए जिससे उनके टखने को ज्यादा नुकसान न पहुंचे. इशांत को अंत में दो लोगों की मदद से ग्राउंड के बाहर ले जाया गया.
इशांत ने 96 टेस्ट खेले हैं लेकिन वो चाहते हैं कि वो भारत के लिए 100 टेस्ट खेलें. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की सीरीज खत्म हो चुकी है ऐसे में 14 फरवरी से टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए इशांत की चोट चिंता की खबर है.
इशांत दूसरे इनिंग्स में अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 45 रन देकर 3 विकेट लिए. इशांत कई दिनों से अपने टखने की सर्जरी को टाल रहे हैं और अपने वर्कलोड को भी बढ़ा रहे हैं जिससे वो 100 टेस्ट खेल सकें.
नेशनल सेलेक्टर देवांग गांधी भी इस मैच में मौजूद थे और जब इशांत को चोट लगी तो उन्होंने सबकुछ देखा. इसके बाद उन्होंने मेडिकल स्टाफ से इशांत की चोट की जानकारी ली.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion