मोहाली: नाकआउट में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके कर्नाटक ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से महाराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही दस विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने लीग चरण अभियान का शानदार अंत किया. 



 



कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाकर 182 रन की बढ़त बनायी और फिर महाराष्ट्र को दूसरी पारी में 218 रन पर ढेर कर दिया. कर्नाटक को जीत के लिये 37 रन का लक्ष्य मिला और उसने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाकर बोनस अंक भी हासिल किया. महाराष्ट्र इस हार से क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया. 



 



कर्नाटक ने आठ मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की. उसके 37 अंक हैं और वह ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र ने आठ मैच में 21 अंक के साथ अपने रणजी अभियान का अंत किया. उसकी यह तीसरी हार है. 



 



कर्नाटक ने सुबह अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 313 रन से आगे बढ़ायी. कप्तान आर विनयकुमार (नाबाद 56) ने अर्धशतक जड़ा जिससे टीम बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रही. इसके बाद महाराष्ट्र जब दूसरी पारी के लिये उतरा तो केदार जाधव (85) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. कर्नाटक की तरफ से डेविड मैथियास ने 37 रन देकर तीन और अभिमन्यु मिथुन ने 44 रन देकर दो विकेट लिये. 



 



विनयकुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, एस अरविंद, के गौतम और पवन देशपांडे ने एक-एक विकेट लिया. कर्नाटक के सलामी बल्लेबाजों आर समर्थ (नाबाद 25) और कुनैन अब्बास (नाबाद 14) ने इसके बाद टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया.