Ranji Trophy 2022-23: दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में पंजाब और रेलवे के बीच खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी का मुकाबला दूसरे दिन काफी नाटक से भरा रहा. पंजाब की टीम ने अपनी दूसरी पारी के बीच में ही मैच रोकने का फैसला लिया और उन्होंने बल्लेबाजी के लिए मैदान पर वापसी करने से इंकार कर दिया. पंजाब की टीम का कहना था कि पिच बल्लेबाजी के लिए सही नहीं है और इसे खतरनाक बताते हुए उन्होंने बल्लेबाजी से इंकार कर दिया.


पहले दिन चायकाल होने तक ही पंजाब 162 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. इसके बाद रेलवे ने भी उसी दिन 77 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. दूसरे दिन के पहले सेशन में रेलवे को 150 रनों पर समेटने के बाद पंजाब की टीम दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान में उतरी थी. दूसरी पारी में पंजाब ने 18 रनों पर चार विकेट गंवा दिए और लंच हो गया. पंजाब ने लंच के बाद मैदान में वापसी करने से इंकार कर दिया और पिच को खेलने के लिए खतरनाक बताया. अंपायरों ने पंजाब की टीम को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए.


फ्रेश पिच पर होगा तीसरे दिन का खेल


अंपायरों ने फैसला लिया है कि तीसरे दिन का खेल गुरुवार को फ्रेश पिच पर कराया जाएगा. इस पिच को न्यूट्रल क्यूरेटर ने तैयार किया था जो रांची से बुलाए गए थे. तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद देने वाली इस पिच पर अब मैच जारी नहीं रखा जा सकेगा और इसके लिए एक फ्रेश पिच का इस्तेमाल किया जाएगा. मैच रोके जाने के बाद रेलवे के कोच ने भी स्वीकार किया कि पिच पर अनियमित उछाल था और जिसके कारण उनका एक बल्लेबाज चोटिल भी हुआ है. 


यह भी पढ़ें:


Bengal in Ranji Trophy: हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जीत के करीब पहुंची बंगाल, शाहबाज अहमद ने किया दमदार प्रदर्शन