पुणे: रणजी ट्रॉफी के नए सीजन में बल्लेबाजों का जलवा बरकरार है और अब इस लिस्ट में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी शामिल हो गए हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मयंक ने महाराष्ट्र के खिलाफ अपने करियर का पहला तिहरा शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट के लिए नया रिकॉर्ड बनाया.
मयंक के तिहरे शतक की बदलौत कर्नाटक ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है.
अपना 32वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे 26 वर्षीय अग्रवाल ने नाबाद 304 रन बनाये जो रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन का तीसरा तिहरा शतक है. यही नहीं यह भारतीय सरजमीं पर फर्स्ट क्लास मैचों में बना 50वां तिहरा शतक भी है. जिसमें आधे से ज्यादा पिछले 10 साल में आए हैं. अग्रवाल से पहले इस सीजन में हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा (338) और हैदराबाद के हनुमा विहारी (नाबाद 302) ने तिहरे शतक लगाए थे. बात अगर 2006-07 से करें तो भारत में कुल 28 फर्स्ट क्लास तिहरे शतक आए तो पूरे विश्व में 31 तिहरे शतक लगे.
अग्रवाल ने अपनी 494 गेंदों की पारी में 28 चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने इस बीच करूण नायर (116) के साथ तीसरे विकेट के लिए 270 रन की साझेदारी की जिससे कर्नाटक ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 628 रन बनाकर समाप्त घोषित की.
अपनी पहली पारी में 245 रन बनाने वाले महाराष्ट्र की दूसरी पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने चार विकेट पर 135 रन बनाये थे. वह अब भी कर्नाटक से 248 रन पीछे है.
महाराष्ट्र का स्कोर एक समय चार विकेट पर 84 रन था जिसके बाद रूतुराज गायकवाड़ (नाबाद 61) और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 33) ने आगे कोई विकेट नहीं गिरने दिया. कर्नाटक की तरफ से अभिमन्यु मिथुन ने 32 रन देकर दो विकेट लिए हैं.