Ranji Trophy Most Searched Topic on Google: रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हुए थे. इस बीच विराट कोहली चाहे सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए नहीं खेले, लेकिन जैसे ही उनकी रणजी ट्रॉफी में वापसी की खबर सामने आई, वैसे ही 'विराट कोहली' और 'रणजी ट्रॉफी' का टॉपिक इंटरनेट पर जमकर ट्रेंड करने लगा. कोहली ने 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है. वो रेलवे के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. कोहली की इस वापसी ने इंटरनेट पर ऐसा बवाल मचाया है कि पिछले 24 घंटे में 'रणजी ट्रॉफी' को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.


गूगल पर 'रणजी ट्रॉफी' सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टॉपिक विराट कोहली की वापसी के कारण भी बना है. दिल्ली बनाम रेलवे मैच 30 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें रेलवे ने पहले बैटिंग की जिसकी पहली पारी 241 रनों पर सिमट गई थी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे. विराट कोहली जब दूसरे दिन बैटिंग करने आए तो केवल 15 गेंद ही खेल पाए, जिनमें उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले.


विराट कोहली के कारण लगीं लंबी कतारें


विराट कोहली की 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी हो रही थी, ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैंस इकट्ठा हो गए थे. सुबह 5 बजे से ही मैदान में एंट्री के लिए लोग आने लगे थे और एंट्री पाने के लिए 2 किलोमीटर लंबी कतार लगी थी. याद दिला दें कि DDCA ने इस मैच के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस को फ्री एंट्री देने का वादा किया था. लोगों को मैदान में एंट्री लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड वेरिफाई करवाने की जरूरत थी. इतनी भीड़ से हालात इतने खराब हुए कि मैदान के बाहर स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया था, कुछ लोगों को चोट भी आई थी.


यह भी पढ़ें:


ऑस्ट्रेलिया को लगा 440 वोल्ट का झटका! यह धांसू खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर; IPL में खेलना भी मुश्किल