राजकोट: मनप्रीत गोनी की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन मुंबई को पहली पारी में 185 रन पर समेटकर फालोऑन के लिये मजबूर कर दिया और दूसरी पारी के उसके दो विकेट 94 रन पर निकाल दिये.
पंजाब के पहली पारी के 468 रन के जवाब में 40 बार की चैम्पियन मुंबई की टीम अपने कल के स्कोर दो विकेट पर आठ रन से आगे खेलते हुए 185 रन पर आउट हो गई. एक समय उसके चार विकेट 19 रन पर गिर चुके थे लेकिन सूफियान शेख (67) और शरदुल ठाकुर ने पांचवें विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया.
इन दोनों के अलावा सिर्फ कप्तान सूयकुमार यादव (15) दोहरे अंक तक पहुंच सके. पंजाब के लिये गोनी ने चार और राजविंदर सिंह ने दो विकेट लिये. फालोऑन खेलते हुए मुंबई ने दो विकेट 94 रन पर गंवा दिये. श्रेयस अय्यर 59 और विशाल दाभोलकर दो रन बनाकर खेल रहे हैं.