Ranji Trophy 2021-22, 2nd Quarterfinal, Mumbai vs Uttarakhand: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने इतिहास रच दिया. मुकाबले के चौथे दिन मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. रनों के लिहाज से क्रिकेट के इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है. 


मुंबई ने पहले खेलने के बाद अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 647 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद उत्तराखंड की टीम अपनी पहली पारी में 114 रन ही बना सकी. पहली पारी में 533 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद मुंबई ने दूसरी पारी 261 रनों पर घोषित की. इस तरह मुंबई ने उत्तराखंड की टीम को एक विशाल लक्ष्य दिया. इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम महज़ 69 रन ही बना सकी. 


मुंबई के लिए पहली पारी में सुवेद पार्कर (Suved Parkar) ने 252 और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 153 रनों की पारियां खेली. वहीं दूसरी पारी में कप्तान पृथ्वी शॉ ने 72 और यशस्वी जायसवाल ने 103 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी में शम्स मुलानी (Shams Mulani) ने पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए. 


फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत


725- मुंबई ने उत्तराखंड को हराया (2022)
685- न्यू साउथवेल्स ने क्वींसलैंड को हराया (1929/30)
675- इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया (1928/29)
638- न्यू साउथवेल्स ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया को हराया (1920/21)
609- मुस्लिम कमर्शियल बैंक ने वॉटर एंड पावर डेवलपमेंट अथॉरिटी को हराया (1977/78) .


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय


Grand Slams: साल दर साल कैसे चलती रही फेडरर, नडाल और जोकोविच के बीच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की रेस, देखिये टाइमलाइन