Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में हुई फिक्सिंग? हार्दिक पांड्या की टीम पर गंभीर आरोप; बड़े खुलासे से सब हैरान
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर बनाम बड़ौदा मैच गलत कारणों से चर्चाओं में है. इस मैच में जानिए किस पर पिच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए हैं?

Pitch Fixing in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर बनाम बड़ौदा मैच गलत कारणों से चर्चा में आ गया है. यह मैच वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बड़ौदा ने 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए थे. बड़ौदा को जीत के लिए अब भी 307 रन बनाने हैं. अब जम्मू एंड कश्मीर टीम की ओर से आरोप लगे हैं कि बड़ौदा टीम ने पिच के साथ छेड़छाड़ की है. इसी कारण तीसरे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ था.
द इंडयन एक्स्प्रेस अनुसार यह घटना बीते शनिवार की है जब जम्मू एंड कश्मीर के कोच अजय शर्मा ने पाया कि पिच का रंग पहले 2 दिन की तुलना में बदला हुआ है. इस संबंध में टीम ने शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन बड़ौदा मैनेजमेंट ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. बता दें कि हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या, बड़ौदा के लिए ही खेलते हैं.
सभी आरोप निराधार
द इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा, "जम्मू एंड कश्मीर के कोच द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. मैदान गीला था और ठंडे मौसम के कारण पिच में नमी और घास भी गीली थी. अंपायर का भी ऐसा ही मानना था. जिसने भी क्रिकेट खेला है, वह समझता है कि ठंडे मौसम में पिच में नमी होती है, इसलिए वह सूखने में ज्यादा समय लेती है."
इस अधिकारी ने आगे यह भी कहा कि कभी-कभी मैच शुरू होने में देरी हो जाती है, लेकिन इसे पिच-फिक्सिंग कहना और इसके लिए एसोसिएशन पर आरोप लगाना कतई स्वीकार्य नहीं है. हम इस मामले की शिकायत BCCI से करेंगे.
आपको बताते चलें कि यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. एक जीत सुनिश्चित कर सकती है कि जम्मू कश्मीर अपने ग्रुप में टेबल के टॉप पर बनी रहेगी. वहीं बड़ौदा को क्वार्टरफाइनल में जाने के लिए इस जीत की सख्त जरूरत है.
यह भी पढ़ें:
IPL को टक्कर देने वाली लीग में भ्रष्टाचार, जांच के घेरे में आए ये 10 खिलाड़ी; जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

