Ranji Trophy Group Stage: रणजी ट्रॉफी 2022-23 में (Ranji Trophy) ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. चार ग्रुप में आठ-आठ टीमें थीं, जिनमें से हर ग्रुप की टॉप-2 टीमों को क्वार्टरफाइनल में जगह मिली है. डिफेंडिंग चैंपियन मध्य प्रदेश, बंगाल, सौराष्ट्र और कर्नाटक की टीमों ने जहां अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई, वहीं उत्तराखंड, झारखंड, आंध्र प्रदेश और पंजाब ने अपने-अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल की टिकट कटाई. अब इन आठ टीमों के बीच रणजी चैंपियन बनने के लिए भिड़ंत होगी.


कौन किससे भिड़ेगा?

पहला क्वार्टरफाइनल: ग्रुप-ए की टॉपर बंगाल का सामना ग्रुप-सी के दूसरे नंबर की टीम झारखंड से होगा.
दूसरा क्वार्टरफाइनल: ग्रुप-बी में पहले पायदान पर रही सौराष्ट्र की टीम का सामना ग्रुप-डी में दूसरे क्रम पर रही पंजाब से होगा.
तीसरा क्वार्टरफाइनल: ग्रुप-सी में नंबर-1 रही कर्नाटक की भिड़ंत ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर रही उत्तारखंड की टीम से होगी
चौथा क्वार्टरफाइनल: ग्रुप-डी की टॉपर और पिछली रणजी ट्रॉफी की चैंपियन मध्य प्रदेश का मुकाबला ग्रुप-बी के दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम आंध्रा से होगा. 






रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होंगे. चारों क्वार्टरफाइनल एक साथ शुरू होंगे. विजेता टीमें 8 फरवरी से शुरू होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में भिड़ेगी. फाइनल मुकाबला 16 फरवरी से शुरू होगा.


इन बड़ी टीमों को ग्रुप स्टेज में ही होना पड़ा बाहर
ग्रुप स्टेज में हर टीम के हिस्से 7-7 मैच आए. यहां दिल्ली, मुंबई, महराष्ट्र, विदर्भ, केरल और बड़ौदा जैसी बड़ी टीमें क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच सकी. महाराष्ट्र और मुंबई की टीमें तो बेहद करीब से अंतिम-आठ में जगह बनाने से चूक गईं. केरल की टीम भी महज 2 अंक के फासले से क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना पाई.


यह भी पढ़ें...


Sania Mirza: 22 साल का सफर...6 ग्रैंड स्लैम और 44 WTA टाइटल्स, ऐसा रहा है सानिया का चमकदार करियर