Ranji Trophy Knock out Stage: रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के नॉक आउट मुकाबलों में आठ टीमों के बीच घमासान जारी है. चार दिवसीय इन मैचों में अब तक दो दिन का खेल हो चुका है. यहां कुछ टीमों ने अपनी पकड़ मजबूत की है. वहीं कुछ टीमों में बराबर की टक्कर है. यहां जानें, दूसरे दिन के बाद रणजी के चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का हाल..
क्वार्टर फाइनल-1: बंगाल बनाम झारखंड (Bengal vs Jharkhand)
झारखंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी का यह फैसला गलत साबित हुआ. झारखंड के गेंदबाज पिछले दो दिनों से बंगाल की टीम को आउट नहीं कर पाए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने 5 विकेट खोकर 577 रन बना लिए हैं. सुदीप कुमार और अनुसतुप ने यहां शतकीय पारियां खेलीं
क्वार्टर फाइनल-2: मुंबई बनाम उत्तराखंड (Mumbai vs Uttarakhand)
मुंबई ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इस मैच में अपनी पकड़ बेहद मजबूद कर ली है. मुंबई ने 8 विकेट खोकर 647 रन बनाए और अपनी पारी घोषित की. जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले-पहले मुंबई के गेंदबाजों ने उत्तराखंड के 39 पर ही दो विकेट भी चटका दिए. मुंबई के लिए सुवेद परकार ने 252 और सरफराज खान ने 153 रन की लाजवाब पारी खेली.
क्वार्टर फाइनल- 3: कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश (Karnataka vs Uttar Pradesh )
कर्नाटक और यूपी के मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा. यहां पहले दिन 7 विकेट गिरे और दूसरे दिन 21 विकेट धराशायी हो गए. कर्नाटक की पहली पारी 253 रन पर खत्म हुई, वहीं यूपी की पहली पारी 155 पर ही सीमित रह गई. इसके बाद कर्नाटक की टीम दूसरी पारी में 100 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी है. कर्नाटक को यहां 198 रन की लीड हासिल है. संभव है मैच का नतीजा तीसरे दिन ही निकल आए.
क्वार्टर फाइनल- 4: पंजाब बनाम मध्य प्रदेश (Punjab vs Madhya Pradesh)
IPL के सितारों से सजी पंजाब की टीम को मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने पहले दिन महज 219 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद दूसरे दिन मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों ने भी दम दिखाया. मध्यप्रदेश ने शुभम शर्मा के नाबाद शतक (102) और हिमांशु मंत्री के 89 रन की पारी की बदौलत दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 238 रन बनाए. यानी मध्य प्रदेश को फिलहाल यहां 19 रन की लीड हासिल हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-