Ranji Trophy Knock out Stage: उत्तर प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. क्वार्टर फाइनल (Quarter finals) मुकाबले में कर्नाटक को 5 विकेट से हराकर यूपी ने अपनी जगह पक्की की है. वहीं अन्य तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में घमासान जारी है. यहां मध्य प्रदेश, मुंबई और बंगाल ने अपने-अपने मैचों में शिकंजा कस लिया है.
क्वार्टर फाइनल-1: बंगाल बनाम झारखंड (Bengal vs Jharkhand)
झारखंड के गेंदबाज ढाई दिनों में भी बंगाल की टीम को ऑलआउट नहीं कर पाए हैं. बंगाल ने तीसरे दिन 773 रन बनाकर पारी घोषिक की. बंगाल के 9 बल्लेबाजों ने 50+ रन की पारी खेली. आकाशदीप ने रणजी के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल के गेंदबाजों ने झारखंड के 139 रन पर 5 विकेट भी चटका दिए थे.
क्वार्टर फाइनल-2: मुंबई बनाम उत्तराखंड ( Mumbai vs Uttarakhand)
मुंबई ने अपनी पहली पारी 647 रन पर घोषित की थी. जवाब में उत्तराखंड की पूरी टीम महज 114 रन पर ऑलऑउट हो गई. इसके बाद मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में भी तीन विकेट खोकर 261 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की कुल बढ़त 794 रन हो गई है.
क्वार्टर फाइनल- 3: कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश (Karnataka vs Uttar Pradesh)
कर्नाटक और यूपी के मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा. यहां पहले दिन 7 विकेट गिरे और दूसरे दिन 21 विकेट धराशायी हो गए. कर्नाटक की पहली पारी 253 रन पर खत्म हुई, वहीं यूपी की पहली पारी 155 पर ही सीमित रह गई. इसके बाद कर्नाटक की टीम दूसरी पारी 114 पर ही सिमट गई. यूपी को 213 रन का लक्ष्य मिला, जिसे 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया गया. इस तरह कर्नाटक को हराकर यूपी की टीम रणजी ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
क्वार्टर फाइनल- 4: पंजाब बनाम मध्य प्रदेश (Punjab vs Madhya Pradesh)
IPL के सितारों से सजी पंजाब की टीम को मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने पहले दिन महज 219 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद दूसरे दिन मध्यप्रदेश ने 397 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब ने दूसरी पारी में भी 120 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां पारी की हार से बचने के लिए पंजाब को 58 रन और बनाने हैं.
यह भी पढ़ें..
Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय