रणजी ट्रॉफी: रविन्द्र जडेजा के विशाल शतक और 7 विकेटों के साथ मजबूत स्थिती में सौराष्ट्र
रविंद्र जडेजा ने नाबाद 178 रन बनाकर सौराष्ट्र को पहली पारी में 148 रन की बढ़त दिलाने के बाद तीन विकेट लिये और बुधवार को यहां पर अपनी टीम का पलड़ा भारी रखा.
टीम इंडिया के टेस्ट ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले रणजी में जमकर रन बरसा रहे हैं. सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप मैच में रेलवे के खिलाफ खेलते हुए ना सिर्फ उन्होंने अपने बल्ले से टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया बल्कि मुकाबले में सात विकेट भी अपने नाम कर लिए.
रविंद्र जडेजा ने नाबाद 178 रन बनाकर सौराष्ट्र को पहली पारी में 148 रन की बढ़त दिलाने के बाद तीन विकेट लिये और बुधवार को यहां पर अपनी टीम का पलड़ा भारी रखा.
रविंद्र जडेजा की शानदार पारी से सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाये. जडेजा ने 332 गेंदों का सामना किया तथा 16 चौके और चार छक्के लगाये. इसके साथ ही पहली पारी में वो आखिर तक खूंटा गाढ़े खड़े रहे और टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया.
रेलवे ने दूसरी पारी में कुछ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वह आठ विकेट पर 278 रन बनाकर 130 रन की बढ़त ही हासिल कर पाया है. उसकी तरफ से हर्ष त्यागी ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाये. वह अभी 73 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रविंद्र जडेजा ने 104 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि एक अन्य स्पिनर धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने 79 रन देकर चार विकेट हासिल किये हैं.