Ranji Trophy All Time Records: साल 1934-35 में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) पहली बार खेली गई. तब से लेकर अब तक लगभग हर साल इस घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन होता रहा है. कुछ ही मौकों पर ऐसा हुआ जब इसका आयोजन नहीं किया गया. जैसे पिछले साल ही कोरोना के कारण यह ट्रॉफी आयोजित नहीं हो सकी. भारत के रिजनल और स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेले जाने वाले इस सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट (Domestic Tournament) में मुंबई ने सबसे ज्यादा बार सफलता हासिल की है. मुंबई ने 41 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है. मुंबई और विदर्श की ओर से रणजी खेलने वाले वसीम जाफर (Wasim Jaffer) इस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के ऐसे ही A टू Z रिकॉर्ड यहां पढ़ें..



  • सबसे ज्यादा रन: वसीम जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी में 12,038 रन दर्ज हैं. रणजी में अन्य कोई खिलाड़ी आज तक 10 हजार रन तक भी नहीं पहुंच पाया है. जाफर ने 1996 से लेकर 2020 तक रणजी ट्रॉफी खेली है.

  • सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र के बीबी निंबालकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 1948-49 सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ 443 रन की पारी खेली थी.

  • सबसे ज्यादा शतक: यह रिकॉर्ड भी वसीम जाफर के नाम है. जाफर ने रणजी में कुल 40 शतक जड़ी हैं.

  • एक सीजन में सबसे ज्यादा रन: वीवीएस लक्ष्मण ने हैदराबाद की ओर से 1999-2000 के सत्र में 1415 रन जड़े थे.

  • सबसे ज्यादा विकेट: यह रिकॉर्ड राजिंदर गोयल के नाम दर्ज है. उन्होंने 1958 से 1985 तक चार रणजी टीमों की ओर से खेलते हुए 637 विकेट झटके हैं.

  • बेस्ट बॉलिंग फिगर: बंगाल रणजी टीम के प्रेमांग्सु चटर्जी ने 1956-57 की रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 20 रन देकर 10 विकेट झटके थे.

  • एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट: यह रिकॉर्ड बिहार रणजी टीम के आशुतोष अमन के नाम दर्ज है. उन्होंने 2018-19 के सीजन में 68 विकेट चटकाए थे.

  • सर्वोच्च टीम स्कोर: हैदराबाद की रणजी टीम ने 1993-94 सीजन में आंध्रा के खिलाफ 6 विकेट खोकर 944 रन बनाए थे.

  • टीम का सबसे कम स्कोर: यह रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम दर्ज है. यह टीम ने 2010-11 सत्र में राजस्थान के खिलाफ महज 21 रन पर ऑलआउट हो गई थी.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो


Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि