Ranji Trophy 2022: कोरोना के कारण दो साल के लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जल्द ही शुरू होने वाली है. दो चरणों में होने वाला यह टूर्नामेंट 10 फरवरी से 26 जून तक खेला जाएगा. BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक ईमेल के जरिए सभी स्टेट एसोसिएशन को इस टूर्नामेंट के पूरे फार्मेट की जानकारी दी है. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जय शाह ने सूचना दी है कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में 38 टीमें हिस्सा लेंगी और 9 शहरों में मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में लीग स्टेज के मुकाबले 10 फरवरी से 15 मार्च तक खेले जाएंगे यानी IPL के पहले लीग स्टेज संपन्न हो जाएगी. लीग स्टेज में कुल 57 मैच खेले जाएंगे. नॉक आउट स्टेज के मुकाबले IPL के बाद खेले जाएंगे. इसमें 7 मुकाबले खेले जाएंगे और यह 30 मई से 26 जून के बीच संपन्न होंगे.
टीमों को नौ ग्रुप में बांटा गया है. इनमें आठ एलिट ग्रुप है और एक प्लेट ग्रुप. हर एलिट ग्रुप में चार टीमें शामिल होंगी. जबकि प्लेट ग्रुप में 6 टीमें रहेंगी. लीग स्टेज में हर टीम 3 मैच खेलेंगी. हर एलिट ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी हालांकि इन आठ टीमों में से जो सबसे कम रैंक वाली टीम होगी उसे प्लेट ग्रुप की टॉप टीम के साथ मैच खेलना होगा. इस मैच की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल की आठवीं टीम बनेगी. पूरे टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे.
इन नौ जगहों पर खेले जाएंगे मुकाबले
रणजी ट्रॉफी के सभी मुकाबले चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कटक, दिल्ली, हरियाणा, अहमदाबाद, गुवाहाटी, राजकोट, अहमदाबाद में खेले जाएंगे.