रणजी ट्रॉफी 2019-20: सौराष्ट्र ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल मुकाबला ड्रा खेलकर पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सौराष्ट्र के अलावा कर्नाटक भी सोमवार रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जम्मू कश्मीर की दूसरी पारी 163 रन पर समेट कर 167 रन की बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की करने में कामयाब रहा. इन दोनों के अलावा बंगाल और गुजरात पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं. सेमीफाइनल में सौराष्ट्र की टक्कर गुजरात से होगी, जबकि कर्नाटक को बंगाल की चुनौती का सामना करना होगा.


पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त


सौराष्ट्र के पहली पारी के 419 रन के जवाब में आंध्र प्रदेश की टीम सिर्फ 136 रन पर सिमट गई थी जिससे मेहमान टीम ने 283 रन की बढ़त हासिल की. मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 375 रन से आगे खेलना शुरू किया और 426 रन के स्कोर पर अंतिम विकेट गंवाया. चेतन सकारिया (नाबाद 29) और कप्तान जयदेव उनादकट (31) ने अंतिम विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की.


सौराष्ट्र के 710 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र प्रदेश ने जब 51 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए थे तब अंपायरों ने मैच को ड्रा घोषित करने का फैसला किया. सौराष्ट्र की ओर से प्रेरक मांकड़ और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए.


कर्नाटक भी सेमीफाइल में


हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम की स्पिन गेंदबाजी से कर्नाटक ने रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन जम्मू कश्मीर की दूसरी पारी 163 रन पर समेट कर 167 रन की बड़ी जीत हासिल की. सेमीफाइनल में कर्नाटक का सामना बंगाल से होगा जो 29 फरवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.


जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य मिला लेकिन गौतम ने 18.4 ओवर में 54 रन देकर सात विकेट चटकाकर कर्नाटक की जीत सुनिश्चित कर दी. जम्मू कश्मीर की पूरी टीम दूसरी पारी में 44.4 ओवर में 163 रन पर आउट हो गई.


इससे पहले, पहली पारी में 14 रन की मामूली बढ़त हासिल करने वाले कर्नाटक ने पांचवें दिन की शुरुआत चार विकेट पर 245 रन से की. रविवार को 75 रन पर नाबाद रहे कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ दो रन से शतक बनाने से चूक गये लेकिन उनकी 98 रन से टीम ने दूसरी पारी में 316 रन बनाये.


हार्दिक पांड्या की होगी क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस मैच में लेंगे हिस्सा