शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी में एक बड़ा विवाद सामने आया जब पंजाब के ओपनर शुभमन गिल ने अंपायर को गाली दे दी. ऐसा तब हुआ जब पंजाब और दिल्ली के बीच मैच चल रहा था. शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तभी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. इसके बाद गिल मैदान छोड़कर जाने के लिए राजी नहीं हुए और दोनों के बीच बातचीत भी देखने को मिली. शुभमन इस बीच क्रीज पर ही जमे रहे और फैसले को वापस लेने का विरोध करते रहे.

बता दें कि दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा ने बताया कि शुभमन अंपायर पश्चिम पाठक के पास गए जो अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे और उन्हें गाली देने लगे. इसके तुरंत बाद अंपायर ने अपना फैसला बदल लिया.

इसके बाद फैसला तो गिल के पक्ष में गया लेकिन हंगामा और होने लगा और दिल्ली की टीम मैदान छोड़कर बाहर चली गई. इसके बाद मैच रेफरी को बीच में आना पड़ा जहां फिर से खेल को शुरू किया जा सका.

20 साल के पंजाब के ओपनर को सिमरजीत सिंह ने आउट किया था. गिल इस दौरान 41 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे.