Ranji Trophy 2022-23: टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके 37 साल के मनोज तिवारी को आगामी रणजी ट्रॉफी के दो मैचों के लिए बंगाल क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. अनुभवी मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों के लिए के लिए बंगाल के कप्तान के रूप में वापसी की है.
जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
दरअसल, नियमित कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन चोटिल रोहित शर्मा के कवर के रूप में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. ऐसे में तिवारी को उनकी जगह दो मैचों के लिए बंगाल टीम की कमान सौंपी गई है.
मनोज तिवारी को 13 से 16 दिसंबर और 20 से 23 दिसंबर तक कोलकाता में होने वाले क्रमश: उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए बंगाल टीम का कप्तान बनाया गया है.
37 साल के मनोज तिवारी ममता बनर्जी के राज्य मंत्रिमंडल में खेल राज्य मंत्री भी हैं. उन्होंने 2019-20 सत्र से पहले अभिमन्यु ईश्वरन को बंगाल टीम की कप्तानी सौपीं थी.
बंगाल टीम: मनोज तिवारी (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक दास, कौशिक घोष, सुवनकर बाल, सुदीप घरामी, शाहबाज अहमद, करण लाल, अभिषेक पोरेल, सायन शेखर मंडल, प्रदीप प्रमाणिक, इशान पोरेल, आकाशदीप, गीत पुरी, रविकांत सिंह, दुर्गेश दुबे, सुमंत गुप्ता, अंकित मिश्रा.
2008 में किया डेब्यू और 2015 में खेला आखिरी वनडे
गौरतलब है कि मनोज तिवारी ने 2008 में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 287 रन बनाए और 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं तीन टी20 मैचों में तिवारी ने सिर्फ 15 रन बनाए. हालांकि, इस दौरान उन्हें सिर्फ एक मैच में ही बैटिंग करने का मौका मिला था.