Surya Kumar Yadav Batting: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला व्हाइट बॉल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में भी खूब बोल रहा है. मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे सूर्या ने हैदराबाद के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 80 गेंदों का सामना किया.
हैदराबाद के खिलाफ खूब बोला सूर्या का बल्ला
हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में कमबैक करने वाले सूर्यकुमार यादव ने शानदार वापसी की. उन्होंने इस मुकाबले में 80 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया. सूर्यकुमार यादव ने इस पारी से बीसीसीआई के दरवाज अपने टेस्ट डेब्यू के लिए खटखटाया है. दरअसल, सूर्या व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं पर हैदराबाद के खिलाफ इस पारी से उन्होंने यह भी बता दिया कि वह रेड बॉल क्रिकेट में भी अपनी लय को बनाकर अच्छी बैटिंग कर सकते हैं.
सूर्या के फॉर्म को देखते हुए उम्मीद यही थी कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा पर ऐसा नहीं हुआ. अब रणजी में अपनी इस पारी के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपने सलेक्शन का दरवाजा खटखटा दिया है.
साल 2022 में खूब चला है सूर्या का बल्ला
सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस साल खूब चला है. खासतौर पर टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने साल 2022 में 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1164 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 46.56 जबकि स्ट्राइक रेट 187.43 की रही है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने इस साल 2 शतक के अलावा 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
वह इस साल इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग्स में नंबर-1 बल्लेबाज बने. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 इंटरनेशल में इस साल दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें: