(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranji Trophy: बीजेपी नेता की मांग, यूपी में होनी चाहिए चार रणजी टीमें, बोले- युवाओं के साथ गलत हो रहा है...
Ranji Trophy: इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के बीच बीजेपी नेता ने प्रदेश में रणजी टीमें बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से पेशकश की है.
Ranji Trophy: इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के खेल कल्याण संघ के अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) से रणजी की चार टीमें बनाने की मांग की है. मोहसिन रज़ा बीसीसीआई (BCCI) के सामने भी अपनी मांग रख चुके हैं. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश की आबादी को देखते हुए यहां कि प्रतिभाओं के साथ ठीक नहीं होता है. एक टीम यहां के हिसाब के काफी नहीं है. उन्होंने महाराष्ट और गुजरात का उदहारण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भी एक से ज़्यादा रणजी टीमें होने चाहिए.
मोहसिन रज़ा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में अनेक स्तरीय क्रिकेट प्रतिभाएं होने के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल पाता है. महाराष्ट्र में मुंबई, विदर्भ और मुंबई के नाम से तीन टीमें रणजी में खेलती हैं. ऐसे ही गुजरात से सौराष्ट्र बड़ौदा और गुजरात की टीम रणजी में शामिल होती है. एक से ज़्यादा टीम होने से ज़्यादा प्रतिभाएं सामने आएंगी. उत्तर प्रदेश में भी गुजरात और महाराष्ट्र जैसा मॉडल लाया जाना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “एक पूर्व रणजी खिलाड़ी होने के नाते वो बीसीसीआई को इस मालम में पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब वह उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मांग करत हैं कि वह प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से चार टीमें बनाने की पेशकश बीसीसीआई के सामने रखें.” उन्होंने इस सीज़न उत्तर प्रदेश के खराब प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए कहा, “घरेलू क्रिकेट ढांचे में बदलाव लाने की ज़रूरत है. खेल प्रशासन में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए.”
मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात
गौतरतलब है कि मोहिसन रज़ा ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से ‘खेल सलाहकार परिषद’ गठित करने की शिफारिश की थी. इसका उद्देश्य खेलों के विकास के लिए सलाह देना है. इस ‘खेल सलाहकार परिषद’ में अलग-अलग खेलों के वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया जाए, जिन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल खेलों में प्रदेश का प्रतिनिधत्व किया हो. इसमें महिला खिलाड़ियों को खासकर शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें...