तेज गेंदबाज दीपक धोपोला की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड ने सिक्किम को पारी और 178 रन से करारी शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की.


उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 582 रन बनाकर घोषित की थी. इसके जवाब में सिक्किम की टीम 264 रन पर सिमट गयी और उसे फॉलोआन करना पड़ा. सिक्किम ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 27 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी टीम लंच के तुरंत बाद 140 रन पर ढेर हो गयी.


सिक्किम की तरफ से पहली पारी में शतक जड़ने वाले अनुभवी मिलिंद कुमार (61) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये. उत्तराखंड की तरफ से धोपोला ने 44 रन देकर चार जबकि एम रंगराजन और वैभव पंवार ने दो-दो विकेट लिये.


उत्तराखंड की यह तीन मैचों में तीसरी जीत है. इस जीत से उसे बोनस सहित सात अंक मिले और उसके अब 20 अंक हो गये हैं. पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने वाले सिक्किम को पहली बार हार का सामना करना पड़ा. उसके 13 अंक हैं.