Ranji Trophy: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले का पहला दिन काफी शानदार रहा. उत्तराखंड ने हिमाचल को पहली पारी में केवल 49 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया और इसके बाद पहली पारी में 295/6 का स्कोर बनाते हुए 246 रनों की अहम बढ़त भी हासिल कर ली है. उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने अकेले आठ विकेट हासिल कर लिए. दीपक और उत्तराखंड की टीम के प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह काफी खुश हैं.
शाह ने ट्विटर पर लिखा, "रणजी ट्रॉफी ने अनगिनत मौकों पर घरेलू स्तर पर तैयार किए टैलेंट को सामने लाने का काम किया है. इस बार उत्तराखंड क्रिकेट टीम के दीपक धपोला वो टैलेंट साबित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जो उन्होंने 35 रन देकर आठ विकेट लिए हैं वो टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक है. काफी लंबा रास्ता तय करना है."
शानदार रहा है दीपक का करियर
2018 में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले दीपक का करियर शानदार रहा है. वर्तमान समय में चल रहे मैच को छोड़ दें तो उन्होंने 14 मैचों में 17.80 की शानदार औसत के साथ 61 विकेट हासिल किए हैं. अब तक के करियर में दीपक ने छह बार पारी में पांच या उससे अधिक और दो बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं. दूसरी पारी में दो विकेट लेकर दीपक तीसरी बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: