Venkatesh Iyer: 'फाइटर है…' चोट के बावजूद रणजी ट्रॉफी में मैदान पर लौटे वेंकटेश अय्यर, जीता फैंस का दिल
Ranji Trophy: मध्य प्रदेश और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें वेंकटेश अय्यर मैदान पर चोटिल हो गए थे. लेकिन फिर भी उन्होंने वापसी की.

Ranji Trophy MP vs KER Venkatesh Iyer Injured: मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने अपने जुझारू क्रिकेट स्पिरिट से फैंस और क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया. तिरुवनंतपुरम में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन चोट से जूझते हुए वेंकटेश ने टीम के लिए अहम पारी खेली. वेंकटेश की इस जुझारू पारी की इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है.
पहली पारी में जब मध्य प्रदेश ने 49 रन पर चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे, तब वेंकटेश अय्यर क्रीज पर आए. लेकिन पारी शुरू करने के कुछ ही देर बाद उनका टखना मुड़ गया और वे दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़े. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया.
मैदान पर हिम्मत दिखाकर की वापसी
मध्य प्रदेश की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और मुश्किल हालात में फंस गई. ऐसे में वेंकटेश अय्यर ने जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए चोट के बावजूद मैदान पर दोबारा वापसी की. उन्होंने 42 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, मध्य प्रदेश की टीम 160 रन पर सिमट गई.
फैंस और केकेआर ने की तारीफ
वेंकटेश अय्यर के साहस और संघर्ष की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई. फैंस ने उनकी तारीफ की. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा "फाइटर है अपना अय्यर."
Fighter hai apna Iyer 👏
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 23, 2025
Venkatesh Iyer | #TeamMan | #AmiKKR | #RanjiTrophy pic.twitter.com/IMdYL8ZmbR
आईपीएल 2025 में केकेआर के खास खिलाड़ी हैं अय्यर
वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 46.25 की औसत और 158.80 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने नाइट राइडर्स को अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने में मदद की.
कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, अगर फ्रेंचाइजी किसी भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है तो वेंकटेश अय्यर प्रबल दावेदार होंगे. उनके साथ अनुभवी अजिंक्य रहाणे का नाम भी चर्चा में है.
यह भी पढ़ें:
RCB, KKR और DC की कप्तानी पर सस्पेंस बरकरार, IPL 2025 से पहले जानें बाकी टीमों के कप्तान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
