ऑलराउंडर विजय शंकर को 9 दिसम्बर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का कप्तान बनाया गया है. बाबा अपराजित उपकप्तान बनाए गए हैं. तमिलनाडु क्रिकेट संघ की राज्य चयन समिति ने सोमवार को जो टीम घोषित की, उसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और खराब फार्म में चल रहे टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय को भी शामिल किया गया है.
इस टीम की घोषणा शुरुआती दो रणजी मैचों के लिए की गई है, जो कनार्टक और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होने हैं. तमिलनाडु की टीम अच्छी लय में है. उसने इस साल विजय हजारे ट्राफी (50 ओवर) और सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.
वहीं अगर मुंबई की रणजी टीम की बात करें तो टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे और युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को हुई 15 सदस्यीय मुंबई टीम में जगह बना ली. दोनों खिलाड़ी बड़ौदा के साथ होने वाले मैच का हिस्सा होंगे. दोनों को मिलिंद रेगे की नेतृत्व वाली सेलेक्शन पैनल ने चुना लेकिन ऑफिशियल एलान अभी भी क्रिकेट बॉडी की तरफ से नहीं आई है.
मुंबई 41 बार डोमेस्टिक चैंपियन रह चुका है. और यहां टीम बड़ौदा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. 9 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन की शुरूआत होने वाली है. स्क्वॉड को लीड कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव तो वहीं अनुभवी अदित्य तारे टीम के विकेटकीपर होंगे.
टीम : विजय शंकर (कप्तान), बाबा अपराजित, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, दिनेश कार्तिक, एन. जगदीशन, रविचंद्रन अश्विन, आर. साई किशोर, टी. नटराजन, के. विग्नेस, अभिषेक तंवर, एम. अश्विन, एम. सिद्धार्थ, शाहरुख खान और के. मुकुंथ.
रणजी ट्रॉफी: विजय शंकर को बनाया गया तमिलनाडु रणजी टीम का कप्तान
ABP News Bureau
Updated at:
03 Dec 2019 05:10 PM (IST)
इस टीम की घोषणा शुरुआती दो रणजी मैचों के लिए की गई है, जो कनार्टक और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होने हैं. मुंबई 41 बार डोमेस्टिक चैंपियन रह चुका है. और यहां टीम बड़ौदा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -