Domestic season 2023-24 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी घरेलू सीज़न 2023-24 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. घरेलू सीज़न की सबसे प्रीमियर रणीज ट्रॉफी की शुरुआत 5 जनवरी से होगी. रणजी ट्रॉफी 70 दिनों तक खेली जाएगी. वहीं, फाइनल मैच 14 मार्च को खेला जाएगा. इस बार के घरेलू सीज़न की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी के साथ होगी, जो 28 जून से शुरू होगी. 


दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप ट्रॉफी के बाद 24 जुलाई से 4 अगस्त के बीच देवधर ट्रॉफी खेली जाएगी. फिर पारंपरिक ईरानी कप, जिसमें रणजी चैंपियन (सौराष्ट्र) और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला होगा, यह 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. 


शेड्यूल के हिसाब से, सैयद मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता 16 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच खेली जाएगी. इसके बाद 50 ओवर वाली विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच होगी. दोनों व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में एलीट और प्लेट (Elite and Plate) डिवीजन होंगे. प्रीमियर डिवीजन में आठ टीमों के तीन ग्रुप होंगे, जबकि निचले डिवीजन में सात टीमों के दो ग्रुप शामिल होंगे. प्रतियोगिता में दो प्री क्वार्टर फाइनल, चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा. 


पांचों ग्रुप की टॉप-2 टीमें नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी. ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी और उन्हें अंक, जीत और नेट रन रेट के आधार पर 1 से 5 की रैंकिंग पर रखा जाएगा. जबकि, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को समान मानदंडों का उपयोग करके 6-10 रैंक दी जाएगी. छठे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमों के साथ क्वार्टर फाइनल में सीधा जगह बनाएगी, जबकि 7 से 10 रैंकिंग वाली टीमें प्री क्वार्टर फाइनल में मुकाबला करेंगी. 


रणजी ट्रॉफी 


रणजी ट्रॉफी में भी एलीट और प्लेट दो डिवीजन होंगे, जिसमें एलीट डिवीजन में आठ टीमों के चार ग्रुप और प्लेट डिवीजन में छह टीमों का एक ग्रुप होगा. एलीट टीम के पास 10 बहु-दिवसीय मैच खेलने का मौका होगा, जिसमें सात लीग गेम, इसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल. सीमित ओवरों की प्रतियोगिताओं के उलट रणजी ट्राफी नाकआउट चरण के दौरान एलीट और प्लेट टीमों का एकीकरण नहीं होगा. 


क्रिस ग्रुप में होंगी कौन सी टीमें


एलीट ग्रुप-ए: इस ग्रुप में सौराष्ट्र, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, विदर्भ, हरियाणा, सेना और मणिपुर की टीमें हैं. 


एलीट ग्रुप-बी: इस ग्रुप में बंगाल, आंध्र, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और बिहार की टीमें हैं. 


एलीट ग्रुप-सी: इस ग्रुप की टीमें कर्नाटक, पंजाब, रेलवे, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात, त्रिपुरा और चंडीगढ़ हैं की टीमें हैं. 


एलीट ग्रुप-डी: इस ग्रुप में मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, दिल्ली, ओडिशा, पांडिचेरी और जम्मू-कश्मीर की टीमें हैं. 


प्लेट ग्रुप: इस ग्रुप में नागालैंड, हैदराबाद, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश की टीमें हैं. 


ये भी पढ़ें...


Team India: तेजी से रिकवर हो रहे ऋषभ पंत, एशिया कप में अय्यर-बुमराह की वापसी तय, जानें हर चोटिल खिलाड़ी का हाल