एक्सप्लोरर
रणवीर सिंह ने कॉपी किया कपिल देव का मशहूर 'नटराज पोज' वाला शॉट, सोशल मीडिया पर किया शेयर
साल 1983 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीती थी. अब इसी पर 83 द फील्म बन रही है जिसमें रणवीर सिंह भारत के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव के रोल में नजर आएंगे.
![रणवीर सिंह ने कॉपी किया कपिल देव का मशहूर 'नटराज पोज' वाला शॉट, सोशल मीडिया पर किया शेयर ranveer singh as kapil dev nails the cricketers iconic natraj shot in new pic रणवीर सिंह ने कॉपी किया कपिल देव का मशहूर 'नटराज पोज' वाला शॉट, सोशल मीडिया पर किया शेयर](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/11/BeFunky-collage-52.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह डायरेक्टर कबीर खान की अगली फिल्म 83 में दिखाई देंगे. रणवीर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर शेयर की जिसे देखते ही लोग हैरान हो गए. तस्वीर में रणवीर सिंह भारत के पूर्व वर्ल्ड कप कप्तान कपिल देव का नटराज शॉट कॉपी करते दिखाई दिए. रणवीर ने ट्विटर पर शेयर कर लिखा, ''नटराज शॉट.''
डायरेक्टर कबीर सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा कि, '' इस मैच को टीवी पर कभी नहीं दिखाया गया था. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड इनिंग्स थी जिसे भारत ने कभी नहीं देखा. इस अप्रैल दुनिया ये मैच देखेगी. ये इनिंग्स टनब्रिज वेल्स में खेला गया था.''
NATRAJ SHOT 🏏 #RanveerAsKapil 🇮🇳 @therealkapildev @kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar @madmantena #SajidNadiadwala @vishinduri @RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies @vibri_media @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/RQDlyOKtas
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 11, 2019
साल 1983 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीती थी. अब इसी पर 83 द फील्म बन रही है जिसमें रणवीर सिंह भारत के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव के रोल में नजर आएंगे. इसके लिए रणवीर सिंह क्रिकेटर की कोचिंग ले रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी रणवीर सिंह कपिल देव के साथ हिमाचल के क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करते हुए दिख चुके हैं. रणवीर इस रोल के लिए काफी पसीना बहा रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण दिखेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)