नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 14 रन हरा दिया. इसके साथ ही सीजन-11 में तीसरी जीत दर्ज करते हुए आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर आ गई है.


इससे पहले टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 168 रनों का लक्ष्य दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और ओपनर बल्लेबाज क्विटन डिकाक सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए.


इसके बाद आरसीबी के रन बनाने की रफ्तार बहुत धीमी हो गई लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने मैच के दौरान एक ऐसा कारनामा किया जो क्रिकेट में कभी कभार ही देखने को मिलती है.


दरअसल मैच के 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर मैकुलम ने एक में 13 रन बटोरे लिए. मैकुलम ने हार्दिक की नो बॉल पर शानदार शॉट लगाते हुए गेंद को 6 रनों के लिए स्टेडियम में भेज दिया. इसके बाद मिले फ्री हिट पर भी मैकुलम ने शानदार शॉट लगाते हुए छक्का जड़ा.


ऐसा सिर्फ मैकुलम ही नहीं बल्की कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने भी किया. मैच के आखिरी ओवर में ग्रैंडहोम ने मिचेल मैक्लेनेघन की नो बॉल और फ्री हिट दोनों गेंदों पर छक्का लगाया. इस तरह मैच में दो लीगल गेंद पर 26 रन बने. मैक्लेनेघन के आखिरी ओवर में कुल 24 रन बने जिसकी वजह से आरसीबी 167 के स्कोर पर पहुंच गई.


आईपीएल 2018 में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी बल्लेबाज ने नो बॉल और उसके बाद मिली फ्री हिट पर छक्का जड़ा हो.


सीजन-11 में मैकुलम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैकुलम 25 गेंद में 37 रन बनाकर रनआउट हुए.