सौजन्य: AFP


नई दिल्ली: अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है. राशिद ने कैरेबियन प्रीमियम लीग की पहली हैट्रिक लेने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.



राशिद ने गुयाना ऐमजॉन की ओर से गेंजबाजी करते हुए जमैका थलावा के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. राशिद की गेंदबाजी की बदौलत गुयाना ऐमाजॉन ने डिफेंडिंग चैंपियन जमैका थलावा को मात दे दी. इस जीत के साथ ही गुयाना ऐमजॉन सीपीएल के फाइनल में पहुंच गई है. 



जमैका थलावा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम के लिए संगाकारा ने 57 और सिमंस ने 34 रन बनाए. 



रनचेस करने उतरी ऐमजॉन की टीम मे 17.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर 169 रन बना लिए. ऐमजॉन के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ल्यूक रोंकी ने 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली.



गौरतलब है कि राशिद ने इस साल पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था और अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था.