अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए बम धमाकों में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इससे ज्यादा तादाद में लोग घायल हैं. मरने वालों में बच्चे, महिलाएं, अफगान नागरिक और अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं. अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने सोशल मीडिया के जरिए काबुल में हुए बम धमाके पर निराशा जताई है. 


राशिद ने ट्वीट कर कहा, "काबुल एक बार फिर रक्तरंजित हो रहा है. प्लीज़ अफगानियों को मारना बंद करो." इससे पहले भी राशिद सोशल मीडिया पर अफगानियों के लिए मदद की गुहार लगा चुके हैं.






वहीं मोहम्मद नबी ने ट्वीट कर कहा, "मैं अपने देशवासियों, जिन्होंने इस हमले में काबुल हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में अपनी जान गंवाई, के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम कड़ी से कड़ी शब्दों पर ऐसे हमलों की निंदा करते हैं और दुनिया से आग्रह करते हैं कि इस कठिन समय से निकलने में अफगानों की मदद करें."






गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब राशिद ने सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में दुनिया और उसके नेताओं से अपील की है. इस स्टार लेग स्पिनर ने 10 अगस्त को ट्वीट कर दुनिया के नेताओं से अपने देशवासियों को अराजकता में नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था. 


अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- बोले- हमला करने वालों को छोड़ेंगे नहीं


काबुल में हुए बम धमाकों पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "इस हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों को हम ढूंढ निकालेंगे और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. हम उन्हें माफ नहीं करेंगे. आतंकवादी हमें काम करने से रोक नहीं सकते हैं. हम काबुल में अपना मिशन नहीं रोकेंगे और लोगों को सुरक्षित अफगानिस्तान से निकालना जारी रखेंगे."