राशिद खान और मोहम्मद नबी हमारे लिए प्ररेणा है: वीवीएस लक्ष्मण
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम शनिवार को एक को एक-दूसरे के अमाने- सामने होगी. लगातार दो मैच जीतने के बाद सनराइजर्स आत्मविश्वास से लबरेज हैं और ऐसे में पुणे के लिए उसे हराना आसान नहीं होगा.
पुणे के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर हैदराबाद टीम के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में कहा, "अच्छी बात ये है कि सीजन-10 में टीम ने अच्छी शुरूआत की है. हामारी टीम ने अबतक 6 में से चार मैचों में जीत दर्ज की है. बल्लेबाजी में सिर्फ एक या दो खिलाड़ी अच्छा प्रर्दशन नहीं कर रहे हैं बल्कि बाकी बल्लेबाज भी फॉर्म में है."
टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन को लेकर लक्ष्मण का मानना है कि, "धवन बहुत अच्छे फॉर्म में हैं. वो टीम के लिए अच्छी शुरूआत कर पा रहे हैं. धवन के साथ-साथ कप्तान वार्नर भी अच्छे रंग में है. टीम के बाकी खिलाड़ी भी अपना महत्वपुर्ण योगदान दे रहे हैं."
लक्ष्मण का मानना है कि, "गेंदबाजों का अबतक का प्रर्दशन बहुत ही बेहतरीन रहा है. सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रर्दशन किया है." राशिद खान और मोहम्मद नबी के बारे में बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा, "अफगानिस्तान के दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रर्दशन किया है. मेरे हिसाब से ये दोनों खिलाड़ी जिल माहौल से निकलकर क्रिकेट खेल रहे हैं वे हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं."