इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा से स्पिनरों का जलवा रहा है खास तौर पर लेग स्पिनरों का. पिछले कुछ सीजन में लेग स्पिनरों ने खूब विकेट निकाले हैं. पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले के नाम तो बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड तक है. 11वें सीजन में लेग स्पिनर मुंबई इंडियंस के मयंक मार्केंडे का जलवा देखने को मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद के अफगानी स्पिनर राशिद खान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युजवेन्द्र चहल भी अपनी टीमों के लिए विकेट निकाल रहे हैं. इन दोनों के बीच कौन सा गेंदबाज बेहतर है इस पर बहस तेज हो गई है.
अफगानिस्तान के पूर्व कोच और स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल के विशेषज्ञ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज डीन जोंस का मानना है कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तुलना में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान बेहतर लेग स्पिनर हैं. जोंस इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11वें सीजन में स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल के विशेषज्ञ हैं. जोंस से एक प्रशंसक ने ट्विटर पूछा कि चहल और राशिद में कौन सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं तो जोंस ने राशिद का नाम लेने में जरा भी संकोच नहीं किया.
जोंस ने कहा," मैं चहल का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन राशिद का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं अफगानिस्तान का राष्ट्रीय कोच रह चुका हूं और मुझे पता है कि वह मैदान पर कैसे गेंदबाजी करते हैं. वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन करा सकते हैं और चार अलग-अलग तरीके से गेंद को पकड़ते हैं. वह एक सुपर स्टार है. "
क्या कहते हैं आंकड़े
राशिद और चहल के प्रदर्शन को देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राशिद खान का प्रदर्शन चहल से बेहतर दिखता है. भारत के लिए चहल ने भी शानदार गेंदबाजी की है लेकिन विकेट लेने के मामले में वो राशिद से पीछे हैं. चहल ने 23 वनडे मैच में 43 विकेट झटके हैं. वहीं 21 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं. हाल ही में चहल ने टी 20 क्रिकेट में 6 विकेट लेने का कारनामा किया था. दूसरी तरफ राशिद की बात करें तो उन्होंने 44 वनडे मुकाबलों में 100 विकेट झटके हैं जो सबसे तेज है. वहीं 29 टी-20 मैच में उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किया है. राशिद के नाम वनडे रिकॉर्ड भी है उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 रन देकर सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.
आईपीएल में प्रदर्शन
अगर आईपीएल की बात करें तो इसमें दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. पिछले साल आईपीएल डेब्यू करने वाले राशिद ने अब तक कुल 17 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें 19 विकेट हासिल किया है जबकि चहल ने 59 मैचों में 73 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में उसे ही बेहतर स्पिनर माना जाता है जिसके सामने बल्लेबाज रन न बना सके और इस मामले में राशिद चहल से आगे हैं. राशिद ने जहां 6.43 की इकॉनमी से रन दिए हैं तो. चहल ने 7.91 की इकॉनमी से रन दिए.