Rashid Khan Stats & Records: अफगानिस्तान के राशिद खान की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. खासकर, टी20 फॉर्मेट में राशिद खान का कोई जवाब नहीं है. राशिद खान अपनी गुगली और वैरिएशन से बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित होते हैं. अफगानिस्तान के अलावा वह आईपीएल और दुनियाभर की कई लीग में खेलते हैं. लेकिन क्या आप टी20 फॉर्मेट में राशिद खान का रिकॉर्ड जानते हैं? दरअसल, इस फॉर्मेट में अफगान गेंदबाज का रिकॉर्ड लाजवाब है. राशिद खान ने महज 25 साल की उम्र में 600 टी20 विकेट लेने का कारनामा किया है.


राशिद खान के अलावा किसी अन्य गेंदबाज ने टी20 फॉर्मेट में 600 विकेट लेने का कारनामा नहीं किया है. राशिद खान के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस गेंदबाज ने 93 मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 6.08 की इकॉनमी और 14.14 की एवरेज से 152 बल्लेबाजों को आउट किया है. राशिद खान टी20 फॉर्मेट में 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा वह 7 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं. इस फॉर्मेट में राशिद खान का बेस्ट बॉलिंग फिगर 5 रन देकर 3 विकेट है.


इसके अलावा राशिद खान आईपीएल के 121 मैचों में राशिद खान ने 6.82 की इकॉनमी और 21.83 की एवरेज से 149 विकेट झटके हैं. इस लीग में राशिद खान का बेस्ट बॉलिंग फिगर 24 रन देकर 4 विकेट है. बताते चलें कि राशिद खान अफगानिस्तान के अलावा आईपीएल, बिग बैश लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग, मेजर क्रिकेट लीग समेत कई लीग में खेलते हैं. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. हालांकि, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें-


India Medal Tally: मेडल टैली में भारत ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 में जगह बनाने से सिर्फ एक पदक दूर; जानें लेटेस्ट अपडेट


Paris Olympics 2024: पहले बांटे 'निरोध', फिर सोने के लिए दिया 'एंटी सेक्स बेड'; पेरिस में भड़के एथलीट