Afghanistan Squad For Bangladesh ODI Series: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है. जबकि दिग्गज स्पिनर राशिद खान की वापसी हुई है. दरअसल, पिछले दिनों अफगानिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में राशिद खान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट अपने दिग्गज स्पिनर को चोट से उबरने का मौका देना चाहते थे, लेकिन अब यह खिलाड़ी पूरी तरह फिट है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में राशिद खान अफगानिस्तान की जर्सी में दिखाई देंगे.


वनडे सीरीज के लिए राशिद खान की अफगान टीम में वापसी


ढ़ाका टेस्ट में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में राशिद खान अफगान टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, इससे पहले टेस्ट मैच में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का आमना-सामना साल 2019 में हुआ था. दोनों टीमें चटगांव के मैदान पर आमने-सामने हुई थी. इस मैच में अफगानिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को हराया था. वहीं, इस चटगांव टेस्ट में राशिद खान ने 11 विकेट झटके थे.


इन अफकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह


वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम में 5 अपकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है. इन अफकैप्ड खिलाड़ियों में जिया अकबर, इजराल्लुहक, वफादार मोमंद, अब्दुर रहमान और सलीम शरीफ शामिल हैं. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगान टीम में शाहिदुल्लाह कमाल और सइद अहमद शिराज की वापसी हुई है.


बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम-


हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, शाहिदुल्ला, जिया-उर-रहमान , वफ़ादार मोमंद, मोहम्मद सलीम और सैयद शिरज़ाद


रिजर्व खिलाड़ी-


करीम जनत, जुबैद अकबरी, कैस अहमद, इहसानुल्लाह जनत, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक, दरवेश रसूली, इशाक रहीमी


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे उस्मान ख्वाजा, लेकिन नहीं लौटना पड़ा पवेलियन, जानिए क्यों