Rashaid Khan: अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान दुनिया के एक लोकप्रिय और महान गेंदबाज हैं. वह जितने अच्छे गेंदबाज हैं, उनते ही अच्छे इंसान भी हैं. इस बात का प्रमाण वह अपने अच्छे स्वभाव से अक्सर देते रहते हैं, लेकिन आज उन्होंने इसका एक और प्रमाण दिया है. दरअसल, राशिद खान ने वर्ल्ड कप में मिलने वाली अपनी पूरी मैच फीस को दान करने का ऐलान किया है. उन्होंने अपना ये पैसा अफगानिस्तान में आए भूकंप से प्रभावित हुए पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए दान किया है.


राशिद खान ने इस बात का ऐलान अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए किया है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि, "मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों (हेरात, फराह और बदगीस) में आए भूकंप के दुखद परिणामों के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है. मैं भूकंप में प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपनी सारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मैच फीस दान कर रहा हूं. हम जल्द ही एक फंड रेसिंग (पैसा जमा करने) अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसके जरिए हम उन लोगों से मदद मागेंगे, जो पीड़ित व्यक्तियों की मदद कर सकते हैं.






दरअसल, शनिवार को अफगानिस्तान में एक भयंकर भूकंप आया, जिसने चारों तरफ तबाही का मंजर फैला दिया. अफगानिस्तान में मौजूद तालिबान सरकार के मुताबिक इस भूकंप से अभी तक करीब 2000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, 9000 से ज्यादा लोग घायल पाए जा चुके हैं, और करीब 1300 से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं. अफगानिस्तान में आए इस भूकंप से मरने, और घायल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उधर, अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान इस वक्त भारत में आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने देशवासियों की काफी चिंता है, और इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कप से मिलने वाली अपनी पूरी मैच फीस को दान करने का फैसला लिया है.